शिक्षक से लूट का प्रयास, विरोध पर मारी गोली ..

पहले से घात लगा कर बैठे हथियारबंद अपराधियों ने लूट की कोशिश की. हालांकि, बाइक सवार शिक्षक लालबाबू कुशवाहा के द्वारा हथियारबंद अपराधियों का डटकर मुकाबला किया गया. इसी दौरान अपराधियों के द्वारा इन्हें गोली मारी दी गई. फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक आस-पड़ोस के लोग भागे दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे तब तक सभी अपराधी हवा में पिस्टल लहराते हुए नौ दो ग्यारह हो गए. 

 





- कोरान सराय थाना क्षेत्र के सोनकी पुल के पास हथियार बंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
- गंभीर अवस्था में शिक्षक को किया गया पटना के लिए रेफर

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिले में गोलियों की तड़तड़ाहट अब हर दिन की बात बन गई है. कभी जिले के इस थाने तो कभी उस थाना क्षेत्र में गोलियों की गूंज सुनाई दे रही है. जिसके शिकार आए दिन आम लोग हो रहे हैं. पुलिस अभी एक मामले का उद्भेदन करने में लगी होती है तब तक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे रहे होते हैं. ऐसे ही एक मामले में बुधवार की देर शाम कोरानसराय-सरेंजा मुख्य मार्ग पर सोनकी पुल के समीप हथियारबंद अपराधियों ने जिला मुख्यालय से अपने गांव केसठ लौट रहे एक शिक्षक को गोली मारकर लूटने का प्रयास किया.




अपराधियों की गोली से घायल शिक्षक को गंभीर स्थिति में अनुमंडल अस्पताल डुमराँव लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना के लिए रेफर कर दिया गया.

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को देर शाम  केसठ गांव निवासी राम आसरे सिंह के पुत्र लालबाबू कुशवाहा उर्फ बृजमोहन सिंह (50 वर्ष) बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। इनकी गाड़ी ज्योंही सोनकी पुल के समीप पहुंची कि, पहले से घात लगा कर बैठे हथियारबंद अपराधियों ने लूट की कोशिश की. हालांकि, बाइक सवार शिक्षक लालबाबू कुशवाहा के द्वारा हथियारबंद अपराधियों का डटकर मुकाबला किया गया. इसी दौरान अपराधियों के द्वारा इन्हें गोली मारी दी गई. फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक आस-पड़ोस के लोग भागे दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे तब तक सभी अपराधी हवा में पिस्टल लहराते हुए नौ दो ग्यारह हो गए. 




शिक्षक को गोली मारकर अपराधियों द्वारा कितने रुपए की लूट की गई है इसकी जानकारी पुलिस के पास नहीं है. बताया जाता है कि नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ गांव निवासी शिक्षक चौसा खाद बीज के दुकान से अपने गांव केसठ  लौट रहे थे. घायल शिक्षक की स्थिति चिंताजनक है और हालत बिगड़ते देख पटना रेफर कर दिया गया है. फिलहाल इस लूट की वारदात को लेकर इलाके में  खलबली मची हुई है. इस संबंध में कोरान सराय पुलिस अभी कुछ बताने से परहेज कर रही है.











Post a Comment

0 Comments