जिस प्रकार वर्ष 2020 में कोरोना वायरस ने लोगों के जीवन पर व्यापक प्रभाव डाला था उम्मीद है कि वर्ष 2021 में वैक्सीन के बन जाने के बाद धीरे-धीरे सब कुछ पटरी पर लौट आएगा. बक्सर टॉप न्यूज़ अपने सभी सुधि पाठकों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए यह कामना करता है कि सभी का जीवन खुशहाली से परिपूर्ण रहे.
- अलग अलग तरीके से लोग मना रहे हैं नव वर्ष की खुशी
- बीते वर्ष की दुखद यादों से मुक्ति मिलने की है उम्मीद
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नववर्ष के स्वागत के लिए हर व्यक्ति ने अलग-अलग तरीके से तैयारी की है. देव मंदिरों में शुक्रवार सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही. नगर के रामेश्वर नाथ मंदिर, नाथ बाबा मंदिर, पातालेश्वर नाथ मंदिर, हनुमान गढ़ी मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर के साथ ही मिनी देवघर कहे जाने वाले बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई. इसके अतिरिक्त पड़ोसी राज्य के मंगला भवानी एवं कामाख्या माता मंदिर में भी श्रद्धालु पहुंचे और ईश्वर से नव वर्ष में सबकी कुशलता की कामना की. इसके अतिरिक्त गंगा किनारे बने पिकनिक स्पॉट पर भी लोग अपने परिवार के साथ मस्ती करते देखे गए.
इसके पूर्व रात के 12:00 बजने के साथ ही लोगों ने पटाखे फोड़ कर नव वर्ष का स्वागत किया कई लोगों ने नववर्ष के स्वागत के लिए गायन व संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित किया था. नव वर्ष को लेकर लोगों के मन में बहुत सारी उम्मीदें है. जिस प्रकार वर्ष 2020 में कोरोना वायरस ने लोगों के जीवन पर व्यापक प्रभाव डाला था उम्मीद है कि वर्ष 2021 में वैक्सीन के बन जाने के बाद धीरे-धीरे सब कुछ पटरी पर लौट आएगा. बक्सर टॉप न्यूज़ अपने सभी सुधि पाठकों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए यह कामना करता है कि सभी का जीवन खुशहाली से परिपूर्ण रहे.
0 Comments