सिमरी के मनीष दूबे बने झारखंड भाजयुमो के महामंत्री, पैतृक गांव में मनी खुशी ..

श्री दूबे इससे पूर्व झारखंड में प्रदेश मंत्री के पद पर पार्टी में कार्य कर चुके है. सिमरी के  छोटे से गांव से निकले दूबे कॉलेज से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में जुड़े हुए थे. जिसके बाद भाजपा के विभिन्न पदों पर जामताड़ा जिला में कार्य कर चुके है.






- सिमरी प्रखंड के पाण्डेयपुर के रहने वाले हैं मनीष
- पूर्व में भी कर चुके हैं विभिन्न पदों का निर्वहन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: झारखण्ड में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा में मनीष दूबे को  प्रदेश महामंत्री बनाया गया है. जिससे  उनके पैतृक गांव सिमरी प्रखण्ड के खन्धरा पांडेयपुर में मिठाई बांट कर खुशी मनायी गयी. इस मौके पर उनके चाहने वालो ने उनके पिता कृष्ण बिहारी दूबे तथा बक्सर भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता जितेन्द्र दूबे को बधाई दी. जिसमे भाजपा नेता विंध्याचल पाठक, सौरभ तिवारी, धनन्जय राय, मनोज पांडेय, राहुल दूबे, एसबी सिंह त्यागी, गोपाल जी दूबे व शशांक कुमार ओझा सहित अन्य शामिल रहे. 


गौरतलब हो कि श्री दूबे इससे पूर्व झारखंड में प्रदेश मंत्री के पद पर पार्टी में कार्य कर चुके है. सिमरी के  छोटे से गांव से निकले दूबे कॉलेज से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में जुड़े हुए थे. जिसके बाद भाजपा के विभिन्न पदों पर जामताड़ा जिला में कार्य कर चुके है.














Post a Comment

0 Comments