अधिकारियों के आश्वासन के बाद खत्म हुई शिक्षकों की भूख हड़ताल ..

इस दौरान हड़ताली शिक्षकों की हालत बिगड़ी तो शाम में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिवेश कुमार चौधरी और प्रभारी स्थापना डीपीओ प्रबोध कुमार वहां पहुंचे. इस दौरान संघ की 7 में 4 मांगों पर सहमति बनी तथा डीईओ एवं डीपीओ स्थापना की मौजूदगी में लिखित समझौता के बाद द्वय अधिकारियों ने जूस पिलाकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल तुडवाड़ाया.





- अपनी मांगों के समर्थन में 3 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे थे शिक्षक
- 7 में से 4 मांगों पर बनी आपसी सहमति

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ठंड के बीच शनिवार को तीसरे दिन भी कमलदह तालाब के समीप सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय परिसर में भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षक डटे रहे. इस दौरान हड़ताली शिक्षकों की हालत बिगड़ी तो शाम में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिवेश कुमार चौधरी और प्रभारी स्थापना डीपीओ प्रबोध कुमार वहां पहुंचे. इस दौरान संघ की 7 में 4 मांगों पर सहमति बनी तथा डीईओ एवं डीपीओ स्थापना की मौजूदगी में लिखित समझौता के बाद द्वय अधिकारियों ने जूस पिलाकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल तुडवाड़ाया.






बताया जाता है कि डीईओ-डीपीओ ने अक्टूबर एवं नवंबर के वेतन भुगतान समेत अन्य मांगों पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया. बताया गया कि अक्टूबर के वेतन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और दो दिनों वह शिक्षकों के खाते में चला जाएगा. इस क्रम में हड़ताल अवधि का वेतन तथा अन्य तरह के बकाया वेतन का भुगतान करने का आश्वासन दिया. जबकि, आवास भत्ता का अंतर बकाया, मातृत्व अवकाश तथा हड़ताल अवधि के पहले के कुछ शिक्षकों के वेतन के बारे में अधिकारियों ने आवंटन का अभाव दर्शाया और आवंटन आने के बाद उसका भुगतान भी कर दिए जाने का आश्वासन दिया. तत्पश्चात, शिक्षकों ने भूख हड़ताल तोड़ा. इससे पूर्व तीसरे दिन के कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपगुट के जिलाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र कुमार सिंह तथा संचालन द्वय शिक्षक विमल सिंह एवं शिक्षक नेता जय प्रकाश शर्मा ने किया. मौके पर हड़ताल का नेतृत्व कर रहे प्रारंभिक शिक्षक संघ के डुमरांव अध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद, अजीत कुमार सिंह, अवधेश कुमार पासवान, राजेश कुमार शर्मा, संजय कुमार सिंह, रवीन्द्रनाथ सिंह, विकास कुमार, रामायण राम, अरूण कुमार, मुन्नी जी यादव, राजेश सिंह, विमल कुमार सिंह, कृष्णा जी कुमार, सुभाष पासवान, संतोष कुमार सिंह, प्रमोद यादव, रविशंकर यादव, विजय पांडेय, सुनील गुप्ता, मदन यादव, सत्यदेव पांडेय, मुन्ना राम, अवधेश पासवान, तेजनारायण यादव आदि मौजूद थे.












Post a Comment

0 Comments