निजी स्कूल संचालक ने रोका नाली का निकास, नप से की गई शिकायत ..

लोगों ने बाबत लिखित रूप में शिकायत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार को दी. जिसके आलोक में उन्होंने अमीन से जमीन की मापी कराने के बाद के रिपोर्ट का अवलोकन कर उक्त व्यक्ति को नोटिस भेजने की तैयारी की है. जिसके बाद अतिक्रमण हटाकर नाली का पानी के निकासी का मार्ग बनाने का निर्देश दिया है.

 




- कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा हटेगा अतिक्रमण
- बताया कराई गई है जांच, अमीन ने की है मापी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के बाइपास रोड में एक निजी प्ले स्कूल के संचालक द्वारा नाली के निकास मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से शिकायत की तत्पश्चात उनके निर्देश पर अमीन के द्वारा मापी कराते हुए नोटिस भेजने के बाद जल्द अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाने का आश्वासन दिया है. 




बताया जा रहा है कि बाइपास रोड स्थित काली मंदिर के बगल में अवस्थित एक निजी विद्यालय के संचालक के द्वारा नाली को अवरुद्ध कर दिया गया था, जिसको लेकर स्थानीय निवासी सुनील जायसवाल, ओंकारनाथ राय, हरिशंकर उपाध्याय के द्वारा आवेदन देकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से समस्या को हल करने की गुहार लगाई गई थी. लोगों ने अपने आवेदन में बताया था कि, विद्यालय संचालक का कहना है कि उन्होंने पैरवी कर नाली का निर्माण कराया था. ऐसे में वह मोहल्ले का पानी उस नाली से होकर नहीं जाने देंगे. 

लोगों ने बाबत लिखित रूप में शिकायत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार को दी. जिसके आलोक में उन्होंने अमीन से जमीन की मापी कराने के बाद के रिपोर्ट का अवलोकन कर उक्त व्यक्ति को नोटिस भेजने की तैयारी की है. जिसके बाद अतिक्रमण हटाकर नाली का पानी के निकासी का मार्ग बनाने का निर्देश दिया है.












Post a Comment

0 Comments