उन्होंने पुराने कांडों के फाइलों को खंगाला तथा लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया. उन्होंने पुलिस को रात्रि गश्ती बढ़ाए जाने एवं फरार तस्करों तथा वारंटियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
- कहा, लंबित कांडों के निष्पादन में लाई जाएगी शराब कारोबारियों के विरुद्ध भी चलाया जाए अभियान
- वैज्ञानिक अनुसंधान से मामलों के निष्पादन पर दिया बल कहा, पुलिस की सक्रियता से सुरक्षित महसूस करेंगे लोग
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिले के धनसोई थाने के औचक निरीक्षण के लिए मंगलवार को एसडीपीओ गोरख राम पहुंच गए. जहां उन्होंने पुराने कांडों के फाइलों को खंगाला तथा लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया. उन्होंने पुलिस को रात्रि गश्ती बढ़ाए जाने एवं फरार तस्करों तथा वारंटियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने लंबित मामलों के फाइलों का बारीकी से अध्ययन किया तथा उचित दिशा निर्देश थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मियों को दिए.
उन्होंने कहा कि शराब तस्करों तथा फरार वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार करने से जनता में सुरक्षा की भावना आएगी. उन्होंने कहा कि मामलों के निष्पादन के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान पर बल देना चाहिए. साथ ही पब्लिक-पुलिसिंग को भी मजबूत करना आवश्यक है. निरीक्षण के दौरान धनसोई थानाध्यक्ष रौशन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सूर्यवंशी मणि, दिनेश कुमार व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
0 Comments