सभी थाना क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में अब पुलिस को अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता भी मिल रही है. ताज़ा घटनाक्रम में मुफस्सिल थाना पुलिस ने लूट, हत्या सहित कई वारदातों में शामिल तीन अपराध कर्मियों को पुनः किसी आपराधिक घटना की योजना बनाते हथियार तथा कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
- इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के समीप स्थित रेलवे फील्ड से हुई गिरफ्तारी
- मुफस्सिल थाना आउट पोस्ट की पुलिस ने दिया घटना को अंजाम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बीच पुलिस भी अब सख्ती बरत रही है. सभी थाना क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में अब पुलिस को अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता भी मिल रही है. ताज़ा घटनाक्रम में मुफस्सिल थाना पुलिस ने लूट, हत्या सहित कई वारदातों में शामिल तीन अपराध कर्मियों को पुनः किसी आपराधिक घटना की योजना बनाते हथियार तथा कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराध कर्मियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग के समीप स्थित आउटपोस्ट के पास रेलवे कॉलोनी के फील्ड में बैठकर तीन पुराने अपराधी अमित श्रीवास्तव उर्फ लंगा, रोहित कुमार तथा अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. अमित कुमार श्रीवास्तव के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा तथा एक 315 बोर का जिंदा कारतूस भी बरामद किया. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि, अमित कुमार श्रीवास्तव थाना क्षेत्र के बीडीओ ब्लॉक के समीप का रहने वाला है. उसके विरुद्ध नगर थाने में लूट समेत चार मामले दर्ज है वहीं, रोहित कुमार नया बाजार इलाके का रहने वाला है. उसके विरुद्ध वर्ष 2018 में हुई एक लूट में शामिल होने का आरोप है. चीनी मिल के रहने वाले अमन कुमार पर 2016 में हुई एक हत्या का आरोप है. इस मामले में वह जेल की सजा काट चुका है.
उन्होंने बताया कि शाम तकरीबन 7:40 पर उन्हें गुप्त सूचना मिली कि तीन अपराध कर्मी फील्ड में जमा है जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई नंदू कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों के सहयोग से उन्हें दबोच लिया गया. पकड़े गए अपराधियों में शामिल अमित कुमार के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा जिंदा कारतूस तथा मोबाइल फोन बरामद किया सभी को मिलाकर पुलिस में हथियार समेत चार मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. जिनको खंगाल कर पुलिस इन अपराधियों का पूरा कनेक्शन जांच रही है.
0 Comments