नप कर्मियों के भविष्य निधि के लिए उप मुख्यमंत्री से मांग ..

नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री के साथ पटना में हुई समीक्षात्मक बैठक में उन्होंने नगर परिषद के स्थायी कर्मियों के पीएम फंड का मुद्दा उठाया है.




- समीक्षात्मक बैठक में उप  मुख्यमंत्री के समक्ष नगर परिषद के वाइस चेयरमैन ने रखी बात
- कहा, पीएफ का पैसा कटने के बाद भी नहीं मिलती है राशि, न्यायालय में जाने को मजबूर है कर्मी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री के साथ पटना में हुई समीक्षात्मक बैठक में उन्होंने नगर परिषद के स्थायी कर्मियों के पीएम फंड का मुद्दा उठाया है. उन्होंने बताया है कि कर्मियों के पीएफ फंड का पैसा कटने के बाद भी यह किस अकाउंट में जमा किया जाए इसको लेकर संशय की स्थिति बनी रहती है. बैंक अधिकारियों के द्वारा भी अकाउंट खोले जाने को लेकर कोई सहयोग नहीं किया जाता. स्थिति यह होती है कि रिटायरमेंट के बाद कर्मी को न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ता है. 



ऐसे में उन्होंने उप मुख्यमंत्री से यह मांग की कि वह जल्द से जल्द इस मसले को हल करें तथा कर्मियों के पीएफ के फंड के लिए एक खाता बैंक में खुलवाया जाए. उप मुख्य पार्षद ने बताया कि उप मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में सकारात्मक आश्वासन दिया है.












Post a Comment

0 Comments