राम मंदिर निर्माण के लिए जिले में भी होगा निधि संग्रह ..

अभियान का उद्देश्य है कि अयोध्या में बनने वाले प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर में देश के सभी राम भक्तों का अंशदान हो. इस दृष्टि से इस अभियान का आयोजन किया जा रहा है. जिले में अभियान समिति के सदस्य घर-घर जाकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह करेंगे.




- श्रीराम जन्मभूमि निर्माण निधि समर्पण अभियान के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन
- नगर के बाइपास रोड में विधि-विधान से हुआ शुभारंभ

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के बाइपास रोड स्थित केशवपुरम में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के बक्सर जिला कार्यालय का आज विधिवत उद्घाटन किया गया. कार्यालय का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार एवं प्रभु श्री राम के पूजन कर किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह राजेंद्र प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि आगामी 15 जनवरी से 27 फरवरी तक पूरे देश में श्री राम जन्मभूमि, अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान चलाया जाना है. अभियान का उद्देश्य है कि अयोध्या में बनने वाले प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर में देश के सभी राम भक्तों का अंशदान हो. इस दृष्टि से इस अभियान का आयोजन किया जा रहा है. जिले में अभियान समिति के सदस्य घर-घर जाकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह करेंगे.




उन्होंने आम जनमानस का आह्वान करते हुए कहा कि सभी लोग दिल खोलकर इस अभियान में अपने अंशदान करें. इस अवसर पर अभियान के जिला संयोजक कन्हैया पाठक, सह संयोजक चंदन प्रकाश, ओमप्रकाश वर्मा, अवधेश पांडेय, राजेश प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष माधुरी कुँवर, राजेश सिन्हा, निवर्तमान विधायक प्रतिनिधि परशुराम चतुर्वेदी, रामबाबू जायसवाल, भोला जी केशरी, प्रदीप दूबे, संजय राय,ओमरतन, अविनाश कुमार राहुल सिहं, विवेक सिंह, धनु राम आदि उपस्थित थे.












Post a Comment

0 Comments