शहीद की पुण्यतिथि पर फुटबॉल मैच का आयोजन ..

धनसोई के चपटही गांव निवासी शहीद एएसआई अशोक यादव की पांचवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  यह आयोजन शनिवार को गांधी स्मारक उच्च विद्यालय, धनसोई के खेल मैदान के प्रांगण में किया गया था. फुटबाल मैच शुरू होने से पूर्व घुड़दौड़ का आयोजन किया गया था.




- धनसोई के चपटही गांव में हुआ था आयोजन
- मौके पर मौजूद रहे राजपुर व सदर विधायक

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : धनसोई के चपटही गांव निवासी शहीद एएसआई अशोक यादव की पांचवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  यह आयोजन शनिवार को गांधी स्मारक उच्च विद्यालय, धनसोई के खेल मैदान के प्रांगण में किया गया था. फुटबाल मैच शुरू होने से पूर्व घुड़दौड़ का आयोजन किया गया था.




इस दौरान कार्यक्रम का उद्घाटन राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक डॉ दिलशाद आलम, मुखिया मनोज साह, समाजसेवी हरिनारायण सिंह, राधेश्याम सिंह, वैभव यादव, लालसाहेब सिंह, अखिलेश सिंह यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद एएसआई के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि शहीद एएसआई अशोक कुमार सिंह एक कर्मठ पुलिस पदाधिकारी थे, जो कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने देश के लिए शहीद हो गए. उनकी शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. 





मैच के दौरान राजपुर विधायक विश्वनाथ राम द्वारा बक्सर एवं सोनपा के खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते हुए फुटबॉल को किक मार कर मैच का उदघाटन किया गया. इस दौरान डॉ. दिलशाद आलम ने कहा कि साबित खिदमत फाउंडेशन द्वारा मैच के विजेता टीम को पांच हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा तो वही पंचायत के मुखिया मनोज साह द्वारा हर गोल पर पांच सौ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा से तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मैदान झूम उठा. कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मराज सिंह ने तथा संचालन शिक्षक हरेन्द्र कुमार ने की वहीं, इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राजवंश सिंह, हरिनारायण सिंह, बैजनाथ यादव, डॉ विनोद सिंह, देवेन्द्र सिंह, उपप्रमुख प्रतिनिधि बलिराम सिंह, श्रीनिवास सिंह, मुखिया मनोज साह, ओम नारायण उपाध्याय, बीडीसी प्रतिनिधि बिरेंद्र सिंह, रामप्रवेश सिंह, संजय सिंह, अमित कुशवाहा, सुभाष यादव, सहित अन्य लोग उपस्थित थे. 

ज्ञात हो कि लगभग पांच वर्ष पूर्व शहीद अशोक यादव हाजीपुर जिले में एएसआई के पद पर तैनात थे, जो डयूटी के दौरान अपराधियों की गोली का शिकार हो गए थे.








Post a Comment

0 Comments