हृतिक राय बने एबीवीपी के महाविद्यालय अध्यक्ष ..

रसायनशास्त्र के प्रोफेसर और विद्यार्थी परिषद के नगर उपाध्यक्ष डॉ भरत चौबे ने कहा कि कोविड-19 काल के दौरान छात्रों  ने अपनी कक्षाओं को छोड़ कर सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में चाहे वो मास्क/सेनेटाइजर वितरण हो, लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करना हो.




- "कोरोना काल में छात्रों की भूमिका" विषय पर आयोजित हुआ सेमिनार
- विद्यार्थी परिषद की नई इकाई का भी हुआ पुनर्गठन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बक्सर के द्वारा  महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में "कोरोना काल में छात्रों की भूमिका" विषय  पर सेमिनार सह महाविद्यालय इकाई पुनर्गठन का कार्यक्रम किया गया.

सेमिनार को सम्बोधित करते हुए रसायनशास्त्र के प्रोफेसर और विद्यार्थी परिषद के नगर उपाध्यक्ष डॉ भरत चौबे ने कहा कि कोविड-19 काल के दौरान छात्रों  ने अपनी कक्षाओं को छोड़ कर सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में चाहे वो मास्क/सेनेटाइजर वितरण हो , लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करना हो, समाज के हर वर्ग में  कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने का हो या वैक्सीन ट्रायल का काम हो विद्यार्थी परिषद हर क्षेत्र में  अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन किया है. 




मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर योगर्षि राजपूत ने कहा कि कोरोना काल मे विद्यार्थी परिषद ने देश के सामने उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुये सम्पूर्ण देश को इस कोरोना काल में सपूर्ण देश मे  समाजसेवा का नमूना प्रदान किया है. विद्यार्थी परिषद व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र पुनर्निर्माण की संकल्पना को पूरा करने कार्य करने के लिये प्रतिबद्ध है.


इस दौरान महाविद्यालय इकाई पुनर्गठन किया गया. जिसमें पुरानी इकाई को भंग किया गया तथा नए सत्र के लिये महाविद्यालय अध्यक्ष का दायित्व हृतिक राय, महाविद्यालय मंत्री का दायित्व निखिल सिंह, महाविद्यालय छात्रा प्रमुख का दायित्व-अमीषा कुमारी को, महाविद्यालय प्रमुख का दायित्व अमित केशरी को, महाविद्यालय उपाध्यक्ष का दायित्व आदित्य सर्राफ, अंकित कुशवाहा, नीरज उपाध्याय, चंदन निषाद, आँचल कुमारी, महाविद्यालय सह मंत्री का दायित्व राजा कुमार, शिवम सिंह, निकिता कुमारी , शुभम कुमार, महाविद्यालय एनसीसी प्रमुख शिवम शर्मा, महाविद्यालय एनएसएस का दायित्व नीरज उपाध्याय, एसएफफडी प्रमुख अभिजीत कुमार, एसएफएस प्रमुख उज्ज्वल वर्मा, महाविद्यालय कार्यसमिति का दायित्व अनिमेष ओझा, मुन्ना सिंह, अमरनाथ दूबे, अमन, अभिजीत राय को दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर उपाध्यक्ष भरत चौबे संचालन नगर मंत्री रविरंजन पासवान तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला एसएफएस प्रमुख कुश पाण्डेय ने किया.

उक्त सेमिनार को प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य विवेक सिंह, जिला संयोजक त्रिभुवन पाण्डेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य  
सनी सिंह ,अविनाश पाण्डेय , प्रशांत राय , समीर प्रताप सिंह, शुभम राय ने भी संबोधित किया. उक्त अवशर पर राहुल, विवेक तिवारी, निरंजन, मो. सिराज, शिवम ठाकुर, विवेक वर्मा, प्रतीक मिश्रा आदि सैकड़ो छात्र उपस्थित रहे.











Post a Comment

0 Comments