एल.आई.सी. के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी के घर में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति खाक ..

घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरु हो गई है. बताया जा रहा है कि यह दुकान एल.आई.सी.के पूर्व प्रशासनिक पदाधिकारी कन्हैया प्रसाद के मकान में संचालित होती थी.




- पुराना भोजपुर स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग
- मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां कर रही है आग पर काबू पाने का प्रयास

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: पुराना भोजपुर चौक स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में अचानक से आग लग गई. देखते-देखते आग ने भीषण रूप धर लिया और पूरे भवन को अपने आगोश में ले लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरु हो गई है. बताया जा रहा है कि यह दुकान एल.आई.सी.के पूर्व प्रशासनिक पदाधिकारी कन्हैया प्रसाद के मकान में संचालित होती थी.





बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी दिनेश प्रसाद की बैटरी, इनवर्टर फ्रिज, एसी तथा मोटर पार्ट्स की दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई देखते ही देखते आग ने भीषण रूप पकड़ ले लिया. बाद में लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई है. माना जा रहा है कि इस अगलगी से लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है.









Post a Comment

0 Comments