इंटेलिजेंस से मिला इनपुट, स्वान दस्ते ने खंगाला रेलवे स्टेशन परिसर का चप्पा-चप्पा ..

डॉग स्क्वायड की टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर के साथ-साथ यात्रियों के सामान, बुकिंग ऑफिस, जीआरपी पोस्ट, आरपीएफ पोस्ट, प्लेटफॉर्म संख्या 1 और 2 आदि की जांच कराई गई. कहीं भी कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला.





- आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट के निर्देश पर चलाया गया था अभियान
- इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार पर की गई कार्रवाई आगे भी चलेगा अभियान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार पर तथा रेल यात्रियों की सुरक्षा तथा शराब तस्करी आदि को रोके जाने को लेकर रेलवे सुरक्षा बल की पहल पर रेलवे स्टेशन परिसर डॉग स्क्वायड से जांच कराई गई. शुक्रवार को स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर डॉग स्क्वायड ने तलाशी ली. इस दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के बीच में हड़कंप का माहौल रहा हालांकि, इस तलाशी में टीम के साथ कुछ भी नहीं लगा.




इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट संतोष कुमार सिंह राठौर ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर महीने में दो से चार बार स्टेशन परिसर और ट्रेन की जांच डॉग स्क्वायड टीम से कराई जाएगी. इसी के तहत बक्सर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी महेंद्र चौधरी के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड की टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर के साथ-साथ यात्रियों के सामान, बुकिंग ऑफिस, जीआरपी पोस्ट, आरपीएफ पोस्ट, प्लेटफॉर्म संख्या 1 और 2 आदि की जांच कराई गई. कहीं भी कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला.










Post a Comment

0 Comments