पुण्यतिथि पर याद आए महात्मा गांधी ..

नमन करते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत की पहली आतंकी घटना जिसमें संकीर्ण मानसिकता  से जुड़े लोगों ने बापू की हत्या कर दी थी लेकिन, बापू हमारी सोच और विचारधारा में सदैव अमर रहेंगे. आपका जीवन आने वाली कई पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा. 







- कांग्रेस कार्यालय में आयोजित किया गया था कार्यक्रम
- मौके पर मौजूद रहे जिला अध्यक्ष व अन्य नेता

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला कांग्रेस कार्यालय में  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74 वीं पुण्यतिथि बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन की अध्यक्षता में मनाई गई. कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने किया. इस दौरान बापू के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए वक्ताओं ने महात्मा गांधी को नमन करते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत की पहली आतंकी घटना जिसमें संकीर्ण मानसिकता  से जुड़े लोगों ने बापू की हत्या कर दी थी लेकिन, बापू हमारी सोच और विचारधारा में सदैव अमर रहेंगे. आपका जीवन आने वाली कई पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा. 

कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, कामेश्वर पांडेय, वीरेंद्र राम, राजा रमण पांडेय, संजय पांडेय, मीना शाह, अनुराग राज त्रिवेदी, विशाल खरवार, राहुल उपाध्याय, अमरनाथ ओझा, महिमा शंकर उपाध्याय, करुणानिधि दूबे, धनंजय सिंह, अभिमन्यु मिश्रा, शिवाकांत मिश्रा आदि अनेक जन शामिल रहे.












Post a Comment

0 Comments