मोतियाबिंद महाशिविर का कल सांसद करेंगे उद्घाटन ..

इसके लिए किसी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा जबकि, आमतौर पर इस इलाज के लिए 15 से 20 हज़ार रुपये कम से कम खर्च करने पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि मरीज केवल अपना आधार कार्ड लाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जिसके पश्चात फेको विधि से उनका निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा. 

 






- 25 हज़ार रोगियों के इलाज का रखा गया है लक्ष्य
- केवल आधार कार्ड दिखाकर कराया जा सकता है निबंधन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे के द्वारा रविवार 31 जनवरी को नि:शुल्क मोतियाबिंद महा शिविर का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया जाएगा. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि जहां सांसद होंगे वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अमन समीर तथा राज्य अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. हरीश चंद्र ओझा, सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ, आर.एस.एस. के प्रांत कार्यवाह राजेंद्र प्रसाद सामाजिक कार्यकर्ता अनिल स्वामी, निवर्तमान विधानसभा प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी, कार्यक्रम के आयोजक रणछोड़ दास बापू चैरिटेबल अस्पताल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी प्रवीण भाई वसाणी, श्रीराम कर्मभूमि न्यास के कृष्णकांत ओझा, भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अर्जित शाश्वत चौबे तथा भाजपा के पूर्व क्रीड़ा मंच के उपाध्यक्ष अविरल शाश्वत चौबे मौजूद होंगे.




भाजपा नेता अविरल शाश्वत चौबे ने बताया यह शिविर चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर कृतपुरा के समीप प्रगति पेट्रोल पंप के समीप आयोजित किया गया है. जो कि आगामी दो महीने तक चलेगा. गुजरात के रणछोड़ दास बापू चैरिटेबल ट्रस्ट तथा श्रीराम कर्म भूमि न्यास के द्वारा आयोजित इस शिविर में नेत्र रोगियों की निशुल्क जांच करते हुए फेको विधि से मोतियाबिंद का इलाज किया जाएगा, तथा मरीजों को जर्मन लेंस लगाया जाएगा. इस दौरान रोगियों के चार समय तक भोजन करने रहने उनके तथा उनके केयर टेकर के रूप में एक अन्य परिजन के भी रहने तथा चार समय भोजन की व्यवस्था होगी, जिसमें शुद्ध घी का हलवा तथा अन्य पौष्टिक भोजन शामिल होंगे. इतना ही नहीं इलाज तथा दवाएं दोनों निशुल्क होंगे. इसके लिए किसी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा जबकि, आमतौर पर इस इलाज के लिए 15 से 20 हज़ार रुपये कम से कम खर्च करने पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि मरीज केवल अपना आधार कार्ड लाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जिसके पश्चात फेको विधि से उनका निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा. 




मरीजों की उतारी जाएगी आरती चरण स्पर्श कर किया जाएगा विदा:

रणछोड़ दास बापू ट्रस्ट के प्रबंधक प्रवीण वसाणी ने बताया कि दिवंगत गुरुदेव के आशीर्वाद से ट्रस्ट के द्वारा देशभर में कैंप लगाकर हर साल लाखों मरीजों को मोतियाबिंद की बीमारी से मुक्ति दिलाई जाती है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री की पहल पर इसके पहले भागलपुर में  कैंप लगाकर  25,600 लोगों का निशुल्क इलाज किया गया था वहीं, अब की बार बक्सर में पुनः 25 हज़ार लोगों का इलाज करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि मरीज उनके लिए भगवान के समान होते हैं. मरीजों का इलाज करने के बाद उनकी सुबह-शाम आरती उतारी जाती है. बाद में उनकी विदाई करते समय चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया जाता है.







Post a Comment

0 Comments