पुष्पम प्रिया की पार्टी के जिला अध्यक्ष बने रवि ..

बताया कि पार्टी के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को ईमानदारी पूर्वक निभाएंगे साथ ही जिले में पार्टी की मजबूती के लिए भरपूर प्रयास करेंगे. उन्होंने इस जिम्मेदारी को उन्हें प्रदान करें पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी के साथ राष्ट्रीय तथा प्रदेश नेताओं व कार्यकर्ताओं तथा जिला कार्यकर्ताओं का आभार जताया है.



- इसी पार्टी से विधानसभा चुनाव मैदान में थे रवि, चुनाव  से पूर्व ही नामांकन हो गया था रद्द
- इलाहाबाद विश्वविद्यालय से छात्र राजनीति शुरू कर यहां तक पहुंचे हैं रवि सिन्हा.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र राजनीति करते हुए अपना राजनीतिक कैरियर प्रारंभ करने वाले डुमराँव के रहने वाले रवि सिन्हा को द प्लूरल्स पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा बक्सर जिला की कमान सौंपी गई है. इसके साथ ही दिवाकर पांडेय को जिला सचिव का पदभार सौंपा गया है. रवि सिन्हा पिछले 8 साल से जिले में सांगठनिक व सामाजिक कार्यों में हिस्सा ले रहे हैं. पूर्व में रवि सिन्हा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा में 4 साल तक युवा प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वह विधानसभा चुनाव में पार्टी से डुमराव विधानसभा के प्रत्याशी भी थे पर कुछ कारणों से उनका नामांकन रद्द हो गया था, इसी बीच पार्टी द्वारा उन्हें एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है रवि सिन्हा ने बताया कि पार्टी के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को ईमानदारी पूर्वक निभाएंगे साथ ही जिले में पार्टी की मजबूती के लिए भरपूर प्रयास करेंगे. उन्होंने इस जिम्मेदारी को उन्हें प्रदान करें पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी के साथ राष्ट्रीय तथा प्रदेश नेताओं व कार्यकर्ताओं तथा जिला कार्यकर्ताओं का आभार जताया है.












Post a Comment

0 Comments