स्टेशन रोड में सड़क के बीचो-बीच भव्य तरीके से होगा चौराहों का पुनर्निर्माण..

अवैज्ञानिक ढंग से बनाए गए चौराहों से दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी हुई थी. ऐसे में सभी चौराहों को सड़क के बीचो-बीच किया जाना आवश्यक था. इसको लेकर चौराहा समितियों के लोगों से बातचीत की गई. बातचीत सकारात्मक रही तथा सभी ने जनहित में इस कार्य को किए जाने पर अपनी सहमति जताई.





- प्रशासन तथा चौराहा समितियों के द्वारा हुई वार्ता में बनी सहमति
- जल्द ही शुरू होगा पुनर्निर्माण का कार्य

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्टेशन रोड के चौड़ीकरण के साथ-साथ ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा इस सड़क पर बनाए गए सभी तीन चौराहों को सड़क के मध्य में किए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत हो गया है. जल्द ही अब सभी चौराहों को सड़क के बीचो-बीच किए जाने का कार्य शुरू किया जाएगा. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि अंबेडकर चौक, ज्योति प्रकाश चौक तथा वीर कुंवर सिंह चौक को सड़क के मध्य में किया जाना आवश्यक था ताकि, जाम आदि की समस्या नहीं हो. वहीं, अवैज्ञानिक ढंग से बनाए गए चौराहों से दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी हुई थी. ऐसे में सभी चौराहों को सड़क के बीचो-बीच किया जाना आवश्यक था. इसको लेकर चौराहा समितियों के लोगों से बातचीत की गई. बातचीत सकारात्मक रही तथा सभी ने जनहित में इस कार्य को किए जाने पर अपनी सहमति जताई.




एसडीएम ने कहा कि सभी विभूतियों की प्रतिमाओं को सड़क के बीचो-बीच और भी सुंदर तथा आकर्षक ढंग से चौराहों का निर्माण कर स्थापित किया जाएगा. उन्होंने ने कहा कि नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाने के साथ-साथ अतिक्रमण आदि हटाए जाने का भी अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कि वह सड़क को अतिक्रमण से मुक्त रखें ताकि नासूर बन रही जाम की समस्या से निजात मिल सके. उन्होंने कहा कि स्टेशन रोड के चौड़ीकरण हो जाने के बाद चौराहों को भी सड़क के बीचो-बीच किए जाने से जाम की समस्या सेतु निजात मिलेगी साथ ही साथ सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी.










Post a Comment

0 Comments