सौरभ प्रिंटिंग प्रेस के संस्थापक के निधन पर केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख ..

उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह ने कहा कि स्वर्गीय तिवारी उनके बचपन के मित्र थे. उन्होंने एक लंबा समय एक साथ व्यतीत किया है. स्वाभिमानी स्वभाव के स्व. तिवारी का जीवन संघर्षों से भरा रहा. उन्होंने अपने दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई तथा बक्सर में सौरभ प्रिंटिंग प्रेस की स्थापना की.

 





- तिवारीपुर हाई स्कूल के संस्थापक स्व.जोड़ी लाल तिवारी के पुत्र थे संतोष कुमार तिवारी
- चरित्रवन श्मशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार, पुत्र सौरभ तिवारी ने दी मुखाग्नि

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: तिवारीपुर उच्च विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय जोड़ी लाल तिवारी के पुत्र तथा भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सौरभ तिवारी के पिता संतोष कुमार तिवारी का आकस्मिक निधन हो गया है. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें पटना ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में हृदयाघात होने से उनका निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार चरित्रवन स्थित मुक्ति धाम में किया गया. उनके पुत्र सौरभ ने उन्हें मुखाग्नि दी.



उनके निधन पर उनके जानने वालों के बीच शोक की लहर दौड़ गई. बक्सर सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतात्मा की शांति तथा परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की है. भाजपा नेता अविरल शाश्वत चौबे ने भी  शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें एक कर्मठ व्यक्तित्व का स्वामी बताया. साथ ही भाजयुमो नेता तथा उनके परिजनों को साहस प्रदान करने की कामना ईश्वर से की है. निवर्तमान विधायक प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी ने उनके निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया और कहा कि उनका आशीर्वाद उन्हें हमेशा प्राप्त होता रहा. नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह ने कहा कि स्वर्गीय तिवारी उनके बचपन के मित्र थे. उन्होंने एक लंबा समय एक साथ व्यतीत किया है. स्वाभिमानी स्वभाव के स्व. तिवारी का जीवन संघर्षों से भरा रहा. उन्होंने अपने दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई तथा बक्सर में सौरभ प्रिंटिंग प्रेस की स्थापना की. उनका जीवन सदा लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा. सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश पांडेय ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. 

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विंध्याचल पाठक ने भाजयुमो नेता के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पूरे परिवार को साहस प्रदान करने की कामना ईश्वर से की. प्रदेश प्रवक्ता सुशील राय, भाजपा उपाध्यक्ष पुनीत सिंह, क्रीड़ा मंच के प्रदेश प्रवक्ता राहुल दूबे, रवि उपाध्याय, संजीव तिवारी, स्नेहाशीष वर्धन, संतोष पांडेय, प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, रेडक्रॉस सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, जिला परिषद सदस्य बंटी शाही, समाजसेवी आनंद पांडेय, शिक्षाविद राजेश चौबे, रजनीकांत दूबे, समाजसेवी सोनू राय, शक्ति तिवारी, व्यवसायी प्रदीप राय, लोजपा के ब्रह्मपुर के निवर्तमान प्रत्याशी हुलास पांडेय, बक्सर के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रदीप दूबे, डुमराँव नप के चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक तिवारी समेत कई लोगों ने श्री तिवारी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.











Post a Comment

0 Comments