सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक, टूटी पुलिया को लेकर सड़क जाम ..

अपनी साइकिल पर सवार होकर रामपुर हाट में बाजार करने आए हुए थे. इसी बीच बक्सर से जा रही यात्री बस साइकिल सवारों को टक्कर मार दी जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया गया.

सड़क जाम करते लोग





- चौसा रामगढ़ मुख्य मार्ग पर रामपुर के समीप हुआ
-  टूटी हुई पुलिया बन रही है दुर्घटना का कारण

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: चौसा-रामगढ़ मार्ग पर सवारी बस की टक्कर से साइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें गंभीर स्थिति में चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र के नागपुर गांव के रहने वाले राजू खरवार पिता मुन्ना खरवार (20 वर्ष), रंजीत खरवार पिता निरंजन खरवार (16 वर्ष) अपनी साइकिल पर सवार होकर रामपुर हाट में बाजार करने आए हुए थे. इसी बीच बक्सर से जा रही यात्री बस साइकिल सवारों को टक्कर मार दी जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया गया.

उधर, इस दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. उनका कहना है कि इस रोड पर पुलिया टूट गई है जिसके कारण अक्सर इस सड़क पर दुर्घटना होती रहती है लेकिन, इस को दुरुस्त करने के संदर्भ में किसी ने अब तक कोई पहल नहीं की है. उनका कहना है कि जब तक इस पुलिया को दुरुस्त करने का आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक वह जाम नहीं खत्म करेंगे.














Post a Comment

0 Comments