वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी का निधन, डीएम ने अर्पित किए श्रद्धासुमन ..

उन्हें राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न अवसरों पर सम्मानित भी किया गया था. उनके निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों ने उनके निवास पर पहुंचकर अपनी संवेदना व्यक्त की. डुमरांव एसडीएम हरेंद्र राम , एसडीपीओ के.के.सिंह , सीओ प्रियंका कुमारी व सर्किल इंस्पेक्टर विमल दास ने भी रघुनाथपुर पहुंचकर दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए






- 99 वर्ष की आयु में ब्रह्मपुर प्रखंड के रघुनाथपुर में हुआ निधन
- अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी संगठन के जिलाध्यक्ष थे  मनु राम, शोक संवेदना ओं का लगा तांता

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर :1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले तथा अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी संगठन के जिलाध्यक्ष मनु राम का 99 वर्ष की उम्र में रविवार को उनके पैतृक गांव ब्रह्मपुर प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में निधन हो गया. उन्हें राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न अवसरों पर सम्मानित भी किया गया था. उनके निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों ने उनके निवास पर पहुंचकर अपनी संवेदना व्यक्त की. डुमरांव एसडीएम हरेंद्र राम , एसडीपीओ के.के.सिंह , सीओ प्रियंका कुमारी व सर्किल इंस्पेक्टर विमल दास ने भी रघुनाथपुर पहुंचकर दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.  सोमवार को सरकार द्वारा तय दिशा - निर्देशों के तहत चरित्र पर स्थित  श्मशान घाट पर पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान जिला पदाधिकारी अमन समीर ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.



अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यानंद याजी, प्रदेश महासचिव नवल किशोर पांडेय, जिला अध्यक्ष शिव गोपाल पांडेय, श्रीनाथ ओझा, सुबोध जयसवाल, रामानुज पांडेय ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे संगठन के लिए अपूरणीय क्षति बताया. दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रो . बलिराज ठाकुर, जिला परिषद सदस्य अनिता देवी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राम लखन कुशवाहा, समाजसेवी शुभ नारायण पाल, अजय उपाध्याय, प्रभुनाथ पाल, बुद्धेश्वर ओझा, अशोक पाल सहित कई अन्य ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के साथ - साथ सामाजिक क्षेत्र में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.









Post a Comment

0 Comments