घर लौटे कामगारों को एक बार फिर मिला नव प्रवर्तन का सहारा ..

बताया रेडिमेड गारमेन्ट इकाई में कुल चौदह मशीनें लगाई गई हैं. इसके द्वारा फिलहाल ग्यारह स्थानीय कुशल श्रमिकों को कार्य प्राप्त हुआ है. आगे इनकी संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी. उन्होंने बताया कि लगायी गयी मशीनों की कुल कीमत 3 लाख 3 हजार 60 रुपये हैं. 
 उद्घाटन के दौरान मशीन का पूजन करते जिला पदाधिकारी




- रेडीमेड गारमेंट उद्योग का हुआ उद्घाटन, 11 श्रमिकों को मिला रोजगार
- सरकार की योजना के अंतर्गत 3 लाख 60 हज़ार रुपये में स्थापित हुई इकाई

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न स्थानों से लौट कर आए प्रवासी श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए जिला औद्योगिक नव प्रवर्तन योजना के अंतर्गत शिव शक्ति रेडिमेड गारमेन्ट उद्योग का उदघाटन जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा किया गया. इसी योजना के तहत पूर्व में मशरूम उगाने की इकाई, कम्बल बनाने के इकाई का उदघाटन जिला पदाधिकारी के द्वारा किया जा चुका है.




इस बाबत जानकारी देते हुए सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया रेडिमेड गारमेन्ट इकाई में कुल चौदह मशीनें लगाई गई हैं. इसके द्वारा फिलहाल ग्यारह स्थानीय कुशल श्रमिकों को कार्य प्राप्त हुआ है. आगे इनकी संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी. उन्होंने बताया कि लगायी गयी मशीनों की कुल कीमत 3 लाख 3 हजार 60 रुपये हैं. जिला पदाधिकारी ने इकाई में कार्यरत श्रमिकों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी.












Post a Comment

0 Comments