औषधीय खेती की जानकारी लेने के लिए लखनऊ रवाना हुए जिले के 52 किसान ..

वैज्ञानिक तरीका से औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती की जानकारी प्राप्त करना साथ ही मूल्य संवर्धन हेतु किसानों द्वारा नई तकनीक की जानकारी प्राप्त करना है ताकि, कृषको की फसल उत्पादन को बाजार में उपलब्ध कराया जा सके, इससे किसान अधिक उत्पादन प्राप्त कर अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे.






- जिला पदाधिकारी अमन समीर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- वैज्ञानिक तरीके से खेती तथा औषधीय खेती की जानकारी लेंगे किसान


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) बक्सर द्वारा राज्य के बाहर किसानों के परिभ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 01 फरवरी से 03 फरवरी तक कुल तीन दिवसीय  परिभ्रमण पर बक्सर जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 52 कृषको के दल को सोमवार को जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष आत्माशाषी पर्षद अमन समीर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर केंद्रीय औषधीय एवं सुगंध पौधा संस्थान (सीमैप) लखनऊ रवाना किया गया. 



इस बाबत जानकारी देते हुए सूचना सह जनसम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि परिभ्रमण का मुख्य उद्देश्य जिले में औषधीय एवं सुगंधित पौधों के खेती को बढ़ावा देना, संस्थान में जाकर वैज्ञानिक तरीका से औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती की जानकारी प्राप्त करना साथ ही मूल्य संवर्धन हेतु किसानों द्वारा नई तकनीक की जानकारी प्राप्त करना है ताकि, कृषको की फसल उत्पादन को बाजार में उपलब्ध कराया जा सके, इससे किसान अधिक उत्पादन प्राप्त कर अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे. इस अवसर पर आत्मा के परियोजना निदेशक राजेश प्रताप सिंह उप परियोजना निदेशक विकास कुमार राय, एवं आत्मा कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे.









Post a Comment

0 Comments