मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता में पुलिसकर्मियों पर भारी रहे बैंकर्स ..

शुभारंभ एमपी उच्च विद्यालय के प्राचार्य विजय शंकर मिश्रा तथा केनरा बैंक के वरिष्ठ अधिकारी अनिरुद्ध कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. जिसमें प्रशासन की टीम के कप्तान नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में धनसोई थानाध्यक्ष रोशन कुमार, मुकेश कुमार, मनीष कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल हुए उधर, बैंकर्स की टीम में गौतम कुमार, धनंजय ठाकुर, हरीश कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे.






- कल्याणी हर्बल की तरफ से आयोजित की गई थी क्रिकेट प्रतियोगिता
- केनरा बैंक के बैंककर्मियों तथा पुलिसकर्मियों के बीच हुआ मैच

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को स्थानीय एमपी उच्च विद्यालय में आयोजित पुलिस प्रशासन व बैंकर्स मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता में केनरा बैंक की टीम ने पुलिस की टीम को पराजित करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इसके पूर्व दिन में तकरीबन 12:00 बजे इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एमपी उच्च विद्यालय के प्राचार्य विजय शंकर मिश्रा तथा केनरा बैंक के वरिष्ठ अधिकारी अनिरुद्ध कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. जिसमें प्रशासन की टीम के कप्तान नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में धनसोई थानाध्यक्ष रोशन कुमार, मुकेश कुमार, मनीष कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल हुए उधर, बैंकर्स की टीम में गौतम कुमार, धनंजय ठाकुर, हरीश कुमार, मिथिलेश पांडेय समेत कई लोग मौजूद रहे.




इस दौरान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन की टीम ने 178 रन बनाए. जिसके जवाब में केनरा बैंक के कर्मियों ने अंतिम बॉल पर चौका मारकर लक्ष्य से 3 रन ज्यादा बना कर जीत अपने नाम कर ली. विजयी टीम को केनरा बैंक के वरीय अधिकारी अनिरुद्ध कुमार, वरिष्ठ दंत चिकित्सक ए.के. सिंह तथा एमपी हाई स्कूल के प्राचार्य विजय शंकर मिश्रा के द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. वहीं, कल्याणी हर्बल की तरफ से राजन कुमार ने उप विजेता टीम के कप्तान रंजीत कुमार को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. खेल के दौरान विकास कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. आयोजन के दौरान हर चौके और छक्के पर खिलाड़ियों को पुरस्कार से नवाजा गया. उधर मैच का लुत्फ उठाने के लिए कई दर्शक भी एमपी उच्च विद्यालय के प्रांगण में मौजूद रहे.












Post a Comment

0 Comments