व्यवहार कुशलता बनेगी पब्लिक-पुलिस मैत्री में सहायक : एसपी

उन्होंने कहा कि बक्सर पुलिस लोगों का विश्वास जीतने के लिए लगातार प्रयासरत है. उन्होंने कहा की बक्सर लगातार विकास की ओर अग्रसर है ऐसे में पुलिस और पब्लिक मिलकर विकास की गाड़ी को और भी आगे बढ़ाएंगे. 






- पुलिस सप्ताह की शुरुआत के दौरान बोले एसपी नीरज कुमार सिंह
- पहले दिन किया नगर के दो पुलिस पोस्ट का उद्घाटन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोई भी व्यक्ति यदि पुलिस के बाद पास पहुंचता है तो वह पुलिस से सम्मानजनक व्यवहार की उम्मीद रखता है और यदि वह व्यवहार उसे नहीं मिलता तो वह जीवन पर्यंत उसी कुंठा से ग्रस्त रहता है. ऐसे में हर पुलिसकर्मी को उनके पास पहुंचने वाले व्यक्ति के स्थान पर खुद को रख कर सोचना चाहिए तभी सही में पुलिस पब्लिक-मैत्री कायम रह सकेगी.  यह बातें सोमवार से शुरू हुए पुलिस सप्ताह के दौरान एसपी नीरज कुमार सिंह ने डीसी इम्यूनाइजेशन एंड वेलफेयर सेंटर तथा लायनेस क्लब आफ बक्सर के द्वारा शांति नगर पुल तथा सिंडिकेट के समीप निर्मित यातायात पुलिस पोस्ट का उद्घाटन के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि बक्सर पुलिस लोगों का विश्वास जीतने के लिए लगातार प्रयासरत है. उन्होंने कहा की बक्सर लगातार विकास की ओर अग्रसर है ऐसे में पुलिस और पब्लिक मिलकर विकास की गाड़ी को और भी आगे बढ़ाएंगे. 






इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस पोस्ट का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया. मौके पर बताओ विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय उपस्थित थे. दीप प्रज्वलन के उपरांत पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा पब्लिक पुलिस मैत्री तथा पुलिस सप्ताह के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला गया. इस अवसर पर मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक इम्तियाज अहमद एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम, नगर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार, औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, महिला थाना प्रभारी नीतू प्रिया, सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार एवं यातायात प्रभारी अंगद सिंह के साथ-साथ लायनेस सदस्य माधुरी सिंह, लायनेस सरिता गोयल, कविता सिन्हा, संगीता सर्राफ, अमिता जायसवाल, कनक सिंह, सुधा अग्रवाल, रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ आशुतोष कुमार सिंह, वाइस चेयरमैन डॉ. शशांक शेखर, सेक्रेटरी डॉ.श्रवण कुमार तिवारी, जदयू नेता संजय सिंह राजनेता, शिक्षाविद सतीश चंद्र त्रिपाठी, उनके बड़े भाई चंद्रशेखर त्रिपाठी, सैनिक संघ के रामनाथ सिंह समाजसेवी हामिद रज़ा, सत्यदेव प्रसाद, अमित कुमार सिंह, बबलू सिंह, गायक व कलाकार विनय मिश्रा मौजूद रहे. मौके पर उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे.











Post a Comment

0 Comments