नहीं मान रहे कोयला तस्कर, जिले की सीमा में प्रवेश कर रहा वाहन जब्त, लगा जुर्माना ..

जिसमें उत्तर प्रदेश से बक्सर की सीमा में प्रवेश कर रहे एक पिकअप वाहन को नगर थाने की पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया. जब्त वाहन से जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक के निर्देश पर 25 हज़ार रुपये का जुर्माना वसूला गया, जिसके बाद उसे छोड़ा गया.

 






- नगर थाने की पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम
- पूर्व में भी पकड़े गए थे कोयला लदे वाहन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अवैध तरीके से उत्तर प्रदेश से बिहार में कोयले की तस्करी करने का मामला पिछले दिनों प्रकाश में आया था. इस दौरान एक साथ पकड़े गए सात पिकअप वाहनों से लाखों रुपये का जुर्माना वसूला गया था. एक बार फिर बुधवार को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया, जिसमें उत्तर प्रदेश से बक्सर की सीमा में प्रवेश कर रहे एक पिकअप वाहन को नगर थाने की पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया. जब्त वाहन से जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक के निर्देश पर 25 हज़ार रुपये का जुर्माना वसूला गया, जिसके बाद उसे छोड़ा गया.



इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि सीमा पर चौकस नगर थाने की पुलिस ने रात के अंधेरे में उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में आ पिकअप वाहन को रोका जिसकी तलाशी लेने पर उसमें कोयला लदा पाया गया हालांकि, चालक के पास कोयला के संबंध में कोई वैध कागजात नहीं था.









Post a Comment

0 Comments