किसानों के समर्थन में सड़कों पर ट्रैक्टर चला विरोध प्रदर्शन करेंगे कांग्रेसी ..

जिला कांग्रेस कमिटी किसानों की न्यायपूर्ण मांग के समर्थन में एक "ट्रैक्टर मार्च" का आयोजन "किसान न्याय यात्रा" के नाम से कर रही है जो दिन में 11.30 बजे से बक्सर किला मैदान से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होकर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के पास सम्पन्न होगी.





- कहा, सरकार जिसे भीड़ समझ रही है वो जनाक्रोश है
- बोले, काले कृषि कानून को वापस लेना होगा

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष तथागत हर्षवर्द्धन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कल 1 मार्च को जिला कांग्रेस कमिटी किसानों की न्यायपूर्ण मांग के समर्थन में एक "ट्रैक्टर मार्च" का आयोजन "किसान न्याय यात्रा" के नाम से कर रही है जो दिन में 11.30 बजे से बक्सर किला मैदान से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होकर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के पास सम्पन्न होगी.




उन्होंने आगे कहा कि "किसान विरोधी काले कानून" को लेकर पार्टी का पक्ष बहुत ही स्पष्ट है, सरकारें कानून अपनी जनता के बेहतरी के लिए बनाती हैं किंतु केंद्र की वर्तमान सरकार की नीयत आमजन का शोषण कर, अपने कारोबारी सहयोगियों को मदद पहुंचाना हो गया है, यह सरकार जिसे महज भीड़ समझ रही है वो दरअसल जनाक्रोश है जिससे लोकतंत्र में सरकारों को डरना चाहिए, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इन तीनों काले कृषि कानूनों को खारिज करती है और किसानों की मांग के साथ मजबूती से खड़ी है.

आगे तथागत हर्षवर्द्धन ने यह अपील करते हुए मांग किया कि सभी किसान साथियों एवं पार्टी कार्यकर्ता कल के कार्यक्रम में शामिल होकर किसानों के पक्ष में अपनी आवाज़ बुलंद करें.












Post a Comment

0 Comments