जिले की बेटी ने देश में रोशन किया बिहार का नाम ..

सदर प्रखंड के महदह के रहने वाले किसान बलवंत सिंह की छोटी पुत्री दीक्षा ने उनका तथा अपने राज्य का नाम पूरे  देश में रोशन किया है. पिछले वर्ष आयोजित राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पटना में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग का बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित बिहार खेल सम्मान 2020-21 में उसे सम्मानित किया गया.






- महदह के रहने वाले किसान बलवंत सिंह की छोटी पुत्री है दीक्षा
- बड़ी पुत्री की सफलता पर भी डिप्टी सीएम ने दिया था सम्मान, बनी थी इलेक्शन के ब्रांड एंबेसडर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड के महदह के रहने वाले किसान बलवंत सिंह की छोटी पुत्री दीक्षा ने उनका तथा अपने राज्य का नाम पूरे  देश में रोशन किया है. पिछले वर्ष आयोजित राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पटना में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग का बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित बिहार खेल सम्मान 2020-21 में उसे सम्मानित किया गया. उसके साथ साथ बक्सर के छह अन्य खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. दीक्षा को यह सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर वुशू खेल प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मिला है. पटना में बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव रवि परमार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक दिनेश सिंह बिष्ट की उपस्थिति में दिया गया. 







बेटी की इस उपलब्धि पर उसकी मां रीता देवी, उसके भाई विनय सिंह समेत सभी ग्रामवासी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं हालांकि, बलवंत सिंह के लिए यह कोई नई बात नहीं है. इसके पूर्व उनकी बड़ी बेटी निधि कुमारी ने भी उनका तथा जिलेवासियों का नाम वुशू के ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर रोशन किया था. उसकी इस उपलब्धि के बाद ना सिर्फ बिहार के उप मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान मिला था बल्कि, बक्सर जिला प्रशासन के द्वारा उन्हें इलेक्शन का ब्रांड एंबेस्डर बनाया था. 

दीक्षा के साथ बक्सर के जिन छह अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है उनमें अमीषा कुमारी, पूजा कुमारी, अमृत कुमार, गोलू कुमार, दिलीप कुमार तथा आशुतोष कुमार शामिल हैं.











Post a Comment

0 Comments