अखंड हरिकीर्तन व होली मिलन के दो दिवसीय अनुष्ठान का शुभारंभ, मौजूद रहे आम व खास ..

बसंत पंचमी के मौके पर नगर के मेन रोड स्थित पंचमुखी महावीर मंदिर में अखंड हरिकीर्तन एवं होली मिलन समारोह के दो दिवसीय अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मंदिर परिसर में अवस्थित आदर्श बाल विद्यालय के प्राचार्य नागेंद्र मिश्रा तथा विद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों के द्वारा हवन पूजन से की गयी. 





- पंचमुखी महावीर मंदिर में हवन व पूजन के साथ हुई शुरुआत
- जिलेभर से पहुंचे श्रद्धालु, मौजूद रहे आम व खास

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: बसंत पंचमी के मौके पर नगर के मेन रोड स्थित पंचमुखी महावीर मंदिर में अखंड हरिकीर्तन एवं होली मिलन समारोह के दो दिवसीय अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मंदिर परिसर में अवस्थित आदर्श बाल विद्यालय के प्राचार्य नागेंद्र मिश्रा तथा विद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों के द्वारा हवन पूजन से की गयी. मौके पर नगर परिषद की मुख्य पार्षद माया देवी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार राय, जदयू जिलाध्यक्ष संतोष निराला, भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, राहुल मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्षा माधुरी कुंवर, जदयू युवा जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जदयू नेता राजेश चौबे, शशि यादव, चंदन, तेजस्वी, शिवजी माली, वार्ड संख्या 16 के वार्ड पार्षद तथा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.





आयोजक तथा आदर्श बाल विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागेंद्र मिश्रा ने बताया कि पिछले 27 वर्ष से हर वर्ष की भांति इस बार भी हरि कीर्तन एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें हरि कीर्तन, होली मिलन समारोह तथा हरिकीर्तन की समाप्ति पर विशाल भंडारा का आयोजन होगा. इस आयोजन के माध्यम  से भक्ति रस का प्रवाह एवं आपसी सौहार्द कायम रखने की परंपरा वर्षो से चली आ रही है. 











Post a Comment

0 Comments