मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोखरे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय निवासियों का कहना है कि युवती मानसिक रूप से भी कुछ परेशान थी. जिसका इलाज चल रहा था. माना जा रहा है कि पोखर के समीप जाने पर उसका पैर फिसल गया हो और वह गहरे पानी में चली गई हो.
- शौच के लिए गयी थी युवती, डूबने से मौत की जताई जा रही आशंका
- पोस्टमार्टम कराने के बाद किया गया शव का अंतिम संस्कार
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव में पोखर में डूब जाने से एक युवती की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि वह पिछले 2 दिनों से घर से गायब थी इसी बीच उसका शव पोखर में मिला. मामले की सूचना तुरंत ही राजपुर थाने की पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अभी आ गया पोस्टमार्टम हो जाने के बाद युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
इस बाबत स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि युवती पिछले दो दिनों पूर्व शौच के लिए घर से निकली थी जिसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद परिजन अभी मामले को लेकर पुलिस के पास जाने ही वाले थे तब तक स्थानीय पोखर में उसका शव मिलने की बात सामने आई. जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोखरे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय निवासियों का कहना है कि युवती मानसिक रूप से भी कुछ परेशान थी. जिसका इलाज चल रहा था. माना जा रहा है कि पोखर के समीप जाने पर उसका पैर फिसल गया हो और वह गहरे पानी में चली गई हो.
0 Comments