फैंसी क्रिकेट मैच में पब्लिक पर भारी पड़ी प्रशासन की टीम ..

मैच में नागरिक एकादश के कप्तान व बक्सर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.  पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासनिक टीम ने निर्धारित 12 ओवर के मैच में चार विकेट पर 147 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक स्कोर दीपक का रहा, जिन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए.





- प्रशासन एकादश ने नागरिक एकादश को 27 रनों से हराया
- किला मैदान में आयोजित किया गया था पब्लिक-पुलिस मैत्री कार्यक्रम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस सप्ताह के दौरान किला मैदान में आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच में शुक्रवार को प्रशासन एकादश और नागरिक एकादश के  बीच फैंसी मैच खेला गया.

मैच में नागरिक एकादश के कप्तान व बक्सर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.  पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासनिक टीम ने निर्धारित 12 ओवर के मैच में चार विकेट पर 147 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक स्कोर दीपक का रहा, जिन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए. मनीष ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाए. मुकेश ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन और रजनीश ने 13 गेंदों का सामना करते हुए


18 रन बनाए. नागरिक एकादश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए बंटी ने 2 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट, चंद्रसेन मिश्रा ने 3 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट और बबलू ने 1 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया.

148 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागरिक एकादश की टीम 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 120 रन ही बना पाई, जिसमें सर्वाधिक स्कोर सौरव परमार का रहा जिन्होंने 22 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बनाए और श्रीनिवास उपाध्याय ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन का स्कोर खड़ा किया.



इसके अतिरिक्त कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका और प्रशासन एकादश की टीम 27 रनों से विजयी रही. मैन ऑफ द मैच प्रशासन टीम के दीपक कुमार को घोषित किया गया. बाद में सभी विजेता खिलाड़ियों के बीच मेडल प्रदान किए गए.

मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम, नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, महिला थाना अध्यक्ष नीतू प्रिया, यातायात प्रभारी अंगद सिंह, रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. शशांक शेखर, पूर्व वार्ड पार्षद निसार अहमद समेत कई लोग मौजूद रहे.









Post a Comment

0 Comments