लाइफ केयर अस्पताल में जरूरतमंद रोगियों को मिलेगी विशेष रियायत ..

ग्रामीण क्षेत्र में हॉस्पिटल खुलने से असहाय लोगो को काफी सुविधा मिलेगी. आसपास के मरीज सही समय पर बेहतर इलाज करा सकेंगे. उक्त बातें बुधवार को डुमरांव महाराज कुमार शिवांग विजय सिंह ने भादा भदसारी रोड  बगेन गोला में लाइफ केयर इमरजेंसी हॉस्पिटल के उद्घाटन के मौके पर कही.








- डुमराँव महाराज शिवांग विजय सिंह ने किया उद्घाटन
- कहा, ग्रामीण मरीजों को होगी इलाज में सहूलियत

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ग्रामीण क्षेत्र में हॉस्पिटल खुलने से असहाय लोगो को काफी सुविधा मिलेगी. आसपास के मरीज सही समय पर बेहतर इलाज करा सकेंगे. उक्त बातें बुधवार को डुमरांव महाराज कुमार शिवांग विजय सिंह ने भादा भदसारी रोड  बगेन गोला में लाइफ केयर इमरजेंसी हॉस्पिटल के उद्घाटन के मौके पर कही. उन्होंने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से गरीब व लाचार मरीज यहाँ इलाज के लिए आसानी से पहुचेंगे.



हॉस्पिटल के डॉ. गुलशन कुमार तिवारी व डॉ. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी जाएगी. लाचार मरीजों को ख़ास रियायत दी जाएगी. उद्घाटन के मौके पर पूर्व मुखिया कमल प्रताप सिंह, रमन तिवारी, राहुल मेहता, मनदेव सिंह, सुधीर, अर्जुन सिंह, सतीश सिंह, केश बिहारी सिंह व मनोज वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.










Post a Comment

0 Comments