दियारा के गंगा घाटों का होगा बंदोबस्त 18 व 25 मार्च को लगेगी बोली ..

बन्दोबस्ती हेतु डाक बोली की अगली तिथि क्रमशः 18 मार्च एवं 25 मार्च 2021 निर्धारित है. इच्छुक व्यक्ति सुरक्षित जमा राशि का 25 फीसद जमानत की राशि जिला नजारत में जमा कर डाक बोली में पूर्व निर्धारित स्थान एवं समय पर भाग ले सकते है. 

 




- नजारत में सुरक्षित राशि जमा कर ले सकते हैं भाग
- पूर्व में तय तिथियों पर नहीं हो सकी थी बंदोबस्ती

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिलान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए नैनीजोर नावघाट, ब्रह्मपुर एवं प्रतापपुर घाट समूह, सिमरी सैरातों की बन्दोबस्ती हेतु अल्पकालीन विज्ञापन का प्रकाशन 26 फरवरी को दो समाचार पत्रों में किया गया. किन्तु बन्दोबस्ती की प्रथम एवं द्वितीय तिथि क्रमशः 5 मार्च एवं 12 मार्च को कोई भी व्यक्ति डाक बोली में भाग लेने हेतु उपस्थित नहीं हुए. बन्दोबस्ती हेतु डाक बोली की अगली तिथि क्रमशः 18 मार्च एवं 25 मार्च 2021 निर्धारित है. इच्छुक व्यक्ति सुरक्षित जमा राशि का 25 फीसद जमानत की राशि जिला नजारत में जमा कर डाक बोली में पूर्व निर्धारित स्थान एवं समय पर भाग ले सकते है. 



यह जानकारी देते हुए सूचना सह जनसम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि  नैनीजोर (ब्रह्मपुर) सैरात के लिए सुरक्षित जमा राशि 2, लाख 46 हज़ार 331 रुपये है. सुरक्षित जमा का 25 फीसद जमानत की राशि 61 हज़ार 583 रूपये है एवं प्रतापपुर घाट समूह, सिमरी के लिए सुरक्षित जमा राशि 1 लाख 74 हज़ार 703 रुपये एवं सुरक्षित जमा का 25 फीसद जमानत की राशि 43 हज़ार 676 रुपये है.






Post a Comment

0 Comments