वीडियो: बलिरामपुर में खूनी संघर्ष 22 घायल ..

देखते ही देखते दोनों पक्ष के बड़े, बच्चे तथा महिलाएं भी आमने-सामने आ गई दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई. जमकर लाठी डंडे भी चले जिससे किसी का सिर फूटा तो किसी पैर टूट गया. बाद में घायलों को सदर अस्पताल लाया गया जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है.

 






- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कमरपुर पंचायत के बलिरामपुर गांव की है घटना
- घायलों में महिलाएं व बच्चे भी हैं शामिल, आठ की हालत बनी है गंभीर


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कमरपुर पंचायत के बलिरामपुर गांव में होली के दिन दो पक्षों में हुई जबरदस्त मारपीट में तकरीबन 22 लोग घायल हो गए. जिनमें 8 लोगों की हालत गंभीर है. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है. 



घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बलिरामपुर गांव के रहने वाले ददन यादव के परिवार तथा कमलेश कुमार के परिवार के बीच मारपीट हुई है. बताया जा रहा है कि एक पक्ष के अनिरुद्ध कुमार और प्रिंस कुमार के बीच की किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. देखते ही देखते दोनों पक्ष के बड़े, बच्चे तथा महिलाएं भी आमने-सामने आ गई दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई. जमकर लाठी डंडे भी चले जिससे किसी का सिर फूटा तो किसी पैर टूट गया. बाद में घायलों को सदर अस्पताल लाया गया जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है.


घायलों में एक पक्ष के ददन यादव (52 वर्ष), महेंद्र यादव (46 वर्ष), मदन यादव (48 वर्ष), तीनों पिता शिव शंकर यादव, आशीष कुमार यादव (25 वर्ष) - पिता ददन यादव, रोहित कुमार(17 वर्ष) पिता महेंद्र यादव, चंदन कुमार (18 वर्ष), पिता- रामाशंकर यादव राहुल कुमार (16 वर्ष), पिता-ददन यादव, निकिता कुमारी(15 वर्ष) पिता - महेंद्र यादव, ईशा कुमारी (17 वर्ष) पिता - मदन यादव 17 वर्ष साधना कुमारी(16 वर्ष) पिता मदन यादव, ज्योति कुमारी (22 वर्ष), पिता - ददन यादव  शामिल है वहीं दूसरे पक्ष के घायलों में कमलेश कुमार यादव(50 वर्ष) विमलेश कुमार यादव (40 वर्ष) अक्षय कुमार यादव (7 वर्ष) पिता- रामायण यादव, इंदु देवी (45 वर्ष), पति-लाल बहादुर प्रद्युम्न सिंह(15 वर्ष), राकेश कुमार सिंह16 वर्ष) पिता - विमलेश कुमार यादव,  ज्योति कुमारी (19 वर्ष)पिता लाल बहादुर सिंह, प्रिंस यादव(18 वर्ष) पिता- लाल बहादुर सिंह शामिल है उधर घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनोज कुमार स्वयं सदल बल सदर अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायलों का बयान दर्ज किया. उन्होंने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो:










Post a Comment

0 Comments