नमामि गंगे: चल रहा स्वच्छता पखवाड़ा 24 को जिलेवासी देंगे स्वच्छता की मुहिम में योगदान ..

बताया कि नमामि गंगे योजना के अंतर्गत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिससे कि लोगों में गंगा की स्वच्छता के प्रति भावना जागृत हो और गंगा स्वच्छता का संकल्प को पूर्ण हो सके. उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों के आयोजन के साथ साथ 24 तारीख को ही गंगा महाआरती का भी आयोजन किया जाएगा.

 




- नमामि गंगे के पदाधिकारी ने दी जानकारी
- कहा, गंगा घाटों की सफाई स्वच्छता जागरूकता का होगा आयोजन

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नमामि गंगे मिशन के तहत बिहार के गंगा शहरों में 31 मार्च तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा. नमामि गंगे के पदाधिकारी गुड्डू कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान गंगा के किनारे सफाई श्रमदान और गंगा को साफ रखने का संकल्प लिया जाएगा. इस अभियान के तहत बक्सर में 24 मार्च को एक कार्यक्रम का आयोजन कर गंगा घाट की सफाई के साथ-साथ गंगा की स्वच्छता पर विचार गोष्ठी, नुक्कड़ नाटक आदि आयोजित होंगे.




उन्होंने बताया कि नमामि गंगे योजना के अंतर्गत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिससे कि लोगों में गंगा की स्वच्छता के प्रति भावना जागृत हो और गंगा स्वच्छता का संकल्प को पूर्ण हो सके. उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों के आयोजन के साथ साथ 24 तारीख को ही गंगा महाआरती का भी आयोजन किया जाएगा.







Post a Comment

0 Comments