जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आगामी 7 मार्च से लेकर 23 मार्च तक नगर के सभी इलाकों में अतिक्रमण अभियान चलाकर अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाएगा.
![]() |
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई |
- डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने जारी किया निर्देश
- माइकिंग करा लोगों को दी जाएगी सूचना फिर चलेगा बुलडोजर
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आगामी 7 मार्च से लेकर 23 मार्च तक नगर के सभी इलाकों में अतिक्रमण अभियान चलाकर अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाएगा.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि अतिक्रमण हटाने हेतु नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार, नगर प्रबंधक असगर अली, विधि व्यवस्था के संधारण हेतु अंचलाधिकारी प्रियंका राय समेत पुलिस बल लगातार अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाएंगे एवं इसकी रिपोर्ट उन्हें तथा जिला पदाधिकारी को नियमित रूप से भेजेंगे.
उन्होंने बताया इसके लिए सभी अतिक्रमणकारियों को नियमानुसार पूर्व सूचना तथा इसकी माइकिंग 48 घंटा पूर्व करवा देंगे. एसडीएम ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए अपर अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार एवं सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार तथा नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार भी मौजूद रहेंगे.
इन इलाकों से हटेगा अतिक्रमण
चयनित मार्ग तारीख
रामरेखा घाट मोड़ से
अलका सिनेमा होते
हुए मुनीब चौक सिविल
लाइंस मठिया तक 07.03.21
जज कॉलोनी 10.03.21
रामरेखा घाट से
नगर थाना,
ताड़का नाला 12.03.21
मेन रोड 15.03.21
स्टेशन रोड 19.03.21
महात्मा गांधी
सब्जी मंडी(बड़ी बाजार) 23.03.21
0 Comments