अतिमी में आयोजित कुश्ती में बिहार केसरी महिला खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम ..

महिला दिवस काे लेकर अतिमी पंचायत वासियों के साैजन्य से जिला कुश्ती संघ द्वारा कुश्ती प्रतियाेगिता का आयाेजन किया गया. दाे दिनाे तक चलने वाली इस कुश्ती प्रतियाेगिता के पहले दिन विभिन्न जिलों से आए किशाेर पहलवान प्रतिभागियों के बीच कुश्ती की प्रतियाेगिता करायी गयी. 





- किशोर पहलवानों के दांव पेच देखकर दंग हो गए ग्रामीण
- अतिमी में आयोजित हुई थी कुश्ती प्रतियोगिता

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: महिला दिवस काे लेकर अतिमी पंचायत वासियों के साैजन्य से जिला कुश्ती संघ द्वारा कुश्ती प्रतियाेगिता का आयाेजन किया गया. दाे दिनाे तक चलने वाली इस कुश्ती प्रतियाेगिता के पहले दिन विभिन्न जिलों से आए किशाेर पहलवान प्रतिभागियों के बीच कुश्ती की प्रतियाेगिता करायी गयी. इस दौरान बिहार केशरी मंजू कुमारी तथा जरीना खातून के बीच भी प्रतियोगिता हुई तथा उन्होंने अपना दमखम दिखाया. इस दौरान किशोर पहलवानों के दाव-पेंच देखकर ग्रामीण दंग रह गए.


इसके पूर्व प्रतियोगिता का उदघाटन कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष सह संत जॉन सेकेंड्री स्कूल के निदेशक रमेश सिंह तथा एमडीजे विद्यालय साेनबर्षा के निदेशक नन्द कुमार सिंह ने प्रतिभागियों से परिचिय प्राप्त कर किया. प्रतियाेगिता में निर्णायक का कार्य संघ के रामचरण सिंह, ओसामा जाैहर, प्रवीण कुमार तथा अरुण सिंह ने किया वहीं रेफरी का कार्य राधेश्याम सिंह ने किया. सबसे पहले बक्सर के प्रमाेद कुमार तथा भोजपुर के रंजन कुमार तथा बक्सर के किशन पांडेय तथा विजय कुमार, भोजपुर के विकास कुमार तथा बक्सर के विशाल पाण्डेय के बीच प्रतियाेगिता करायी गयी. 


डाक विभाग ने लगाई थी प्रदर्शनी:

प्रतियाेगिता में डाक अधीक्षक सिद्धेश्वर कुमार, अनुमंडल डाक निरीक्षक नवीन कुमार की उपस्थिति मे भारतीय डाक विभाग द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाए गए थे जिसमें बचत बैंक, इन्डिया पाेस्ट पेमेन्ट बैंक, आधार पंजीकरण, माई स्टाम्प, गंगा जल बिक्री, एलइडी बल्ब, बिहार संस्कृति की उत्पाद मखाना का स्टाल लगाया गया.

प्रतियोगिता काे सफल बनाने मे मुनजी पासवान, श्री राम सिंह, संत कुमार, रमैया कुमार, राजीव कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह, सियाराम सिंह, हरेराम गुप्ता, सराेज कुमार सहित अतिमी पंचायत के ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा.




Post a Comment

0 Comments