जिले की अवैध फैक्ट्री से निकल पूरे बिहार में पनप रहा था अपराध ..

केसठ में मनाेज यादव नामक व्यक्ति पुलिस की आंखों मे धूल-झाेंककर लम्बे समय से अपने घर के चाहरदिवारी मे देशी कट्टा व मिनी गन बनाने का काम करता था, जिसमें गिरफ्तार महिला भी कार्य करती थी. अब तक यह काराेबारी सैकड़ों हथियार व कट्टा बनाकर राेहतास, भाेजपुर, बक्सर, कैमूर के विभिन्न इलाकाे के गांवों समेत बिहार के कई हिस्सों में सप्लाई दे चुका है. 




- केसठ मिनी गन फैक्टरी का के उद्भेदन के बाद हुआ खुलासा
- महिला समेत तीन के विरुद्ध दर्ज कराई गई है नामजद प्राथमिकी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर में अवैध मिनी गन फैक्ट्री के बने हथियार पूरे बिहार भर में आतंक फैलाने में प्रयोग किए जा रहे थे. केसठ में मनाेज यादव नामक व्यक्ति पुलिस की आंखों मे धूल-झाेंककर लम्बे समय से अपने घर के चाहरदिवारी मे देशी कट्टा व मिनी गन बनाने का काम करता था, जिसमें गिरफ्तार महिला भी कार्य करती थी. अब तक यह काराेबारी सैकड़ों हथियार व कट्टा बनाकर राेहतास, भाेजपुर, बक्सर, कैमूर के विभिन्न इलाकाे के गांवों समेत बिहार के कई हिस्सों में सप्लाई दे चुका है. ये बातें नावानगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने केसठ में मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन तथा एक महिला के गिरफ्तारी के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कही.




दरसअल, सोमवार को स्थानीय थाना के केसठ गांव मे नावानगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बादशाह यादव के घर मे छापेमारी करके मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया, जहां से पुलिस ने एक अर्द्धनिर्मित देशी कट्टा कारतूस का खाेखा तथा हथियार बनाने वाला उपकरण, रॉड, ज्वाइंटर ग्राइंडर कटिंग मशीन, पिलास, रेती, ट्रिगर, हथाैडा, छेनी, पाइप रींच, पेचकस सहित 16 प्रकार के औजार काे बरामद किया है. साथ ही गन फैक्टरी मे कार्य कर रही महिला राजकुमारी देवी काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है.




थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि, मिनी गन फैक्टरी का मुख्य संचालक पुलिस काे देखते ही भागने मे सफल रहा. मामले में मनाेज यादव उर्फ मल्लू यादव तथा राजकुमारी देवी, पति - बादशाह यादव सहित अन्य दाे अज्ञात काे नामजद करते हुए थाने मे प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि पकड़ी गयी महिला की निशानदेही पर मुख्य अभियुक्त मनाेज यादव उर्फ मल्लू यादव जाे महिला का देवर है उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जिसे 24 घंटे के भीतर हिरासत मे लेकर जेल भेज दिया जाएगा. छापेमारी दल मे थाना प्रभारी संजय कुमार के आलावा एस.आई. शिवपुकार सिंह, ए.एस.आई. भरत सिंह, गाैतम हरिजन सहित डीएपी एवं सैप बल के जवान शामिल रहे. नावानगर पुलिस इस गन फैक्टरी का उद्भेदन काे बड़ी सफलता मान रही है.










Post a Comment

0 Comments