अगलगी की सूचना देने के लिए अग्निशमन वाहन चालकों के मोबाइल नंबर जारी ..

गर्मी के मौसम में आग आग लगने की घटनाओं में इजाफा हो जाता है. जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने अनुमंडल क्षेत्र के धनसोई राजपुर मुफस्सिल इटाढ़ी एवं औद्योगिक थाना के अग्निशमन वाहनों के चालक तथा उनके मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए हैं.


- अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने दी जानकारी
- 102 नंबर पर भी दी जा सकती है आग लगने की सूचना

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर :गर्मी के मौसम में आग आग लगने की घटनाओं में इजाफा हो जाता है. जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने अनुमंडल क्षेत्र के धनसोई राजपुर मुफस्सिल इटाढ़ी एवं औद्योगिक थाना के अग्निशमन वाहनों के चालक तथा उनके मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए हैं.




जिसमें बताया गया है कि धनसोई के लिए शशि कुमार गुप्ता के मोबाइल नंबर 90973 01895, राजपुर के लिए कृष्ण कुमार के मोबाइल नंबर 9576394800, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में किसी प्रकार की अगलगी की घटना होने पर संदीप कुमार के मोबाइल नंबर 98014 37926 तथा इटारसी में जनमेजय तिवारी 95762 43718 संपर्क किया जा सकता है वहीं औद्योगिक थाने के लिए 94309 07942 पर कॉल किया जा सकता है. वहीं, 102 नंबर पर भी फोन कर अगलगी की सूचना दी जा सकती है.







Post a Comment

0 Comments