सतर्कता, उल्लास तथा भाईचारे के साथ होली व शब-ए-बारात मनाने की तैयारी ..

निर्देश दिया कि जिला अस्पताल के साथ बक्सर एवं डुमरांव अनुमण्डलीय अस्पताल तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी चिकित्सकों को पर्याप्त मात्रा में दवाओं तथा एम्बुलेंस के साथ तैयार हालत में रखा जाए. अग्निशामक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिला नियंत्रण कक्ष, समाहरणालय, मॉडल थाना तथा डुमराँव थाना में एक-एक तैयार हालत में फायर बिग्रेड की वाहन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.

 




- शांति व्यवस्था तथा कोरोना के पूर्व प्रसार रोकने के लिए दिए निर्देश, संयुक्त आदेश जारी
- स्वास्थ्य अग्निशमन आदि व्यवस्थाएं तैयार, चप्पे-चप्पे पर रहेगी निगरानी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला पदाधिकारी अमन समीर ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक कोविड-19 संक्रमण के पुर्नप्रसार को रोकने एवं आने वाले त्योहार होली एवं शब-ए-बारात को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए व्यवस्थाओं के निमित्त की गयी. 

बैठक में संयुक्तादेश के जरिए पर्व को लेकर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जानकारी दी गई. यह निर्देश दिया गया कि सभी थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक, अंचलाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं अनुमण्डल स्तर पर शांति समिति की बैठक कर तथा दोनों सम्प्रदायों के बीच सदभावना बनाये रखने के लिए पूर्ण कोशिश करेंगे.




एम्बुलेंस, दवाएं व अग्निशमन की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश:

डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जिला अस्पताल के साथ बक्सर एवं डुमरांव अनुमण्डलीय अस्पताल तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी चिकित्सकों को पर्याप्त मात्रा में दवाओं तथा एम्बुलेंस के साथ तैयार हालत में रखा जाए. अग्निशामक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिला नियंत्रण कक्ष, समाहरणालय, मॉडल थाना तथा डुमराँव थाना में एक-एक तैयार हालत में फायर बिग्रेड की वाहन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर को निदेश दिया गया कि दिनांक 28 मार्च से 31 मार्च तक विद्युत आपूर्ति निरंतर बनी रहे, इसकी पूरी व्यवस्था वे सुनिश्चित करेंगे. सभी मार्गों में लूज एवं नीचे लटके हुए तारों की जाँच कराकर उसे दुरुस्त कराया जाए.


28 से कार्यरत रहेगा जिला नियंत्रण कक्ष:

विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय परिसर अवस्थित कोषागार कार्यालय के उपरी तल पर संचालित आपदा शाखा का नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा, जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है. जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन अहमद हुसैन,  सचल दूरभाष संख्या 8709601262, जिला सहायक आपूर्ति पदाधिकारी ओंकार चौधरी सचल दूरभाष संख्या 8544426112 मौजूद रहेंगे. जिला नियंत्रण दिनांक 28 मार्च के अपराह्न से दिनांक 30.03.2021 तक अथवा स्थिति सामान्य होने तक कार्यरत रहेगा. बैठक में डीएम ने बताया कि सभी पदाधिकारियों की सभी प्रकार की छुट्टियां होली त्योहार को लेकर स्थगित कर दी गई है. विशेष परिस्थिति में सक्षम स्वीकृति के उपरांत ही मुख्यालय छोडे़गे. संवेदनशील स्थानों पर थानाध्यक्ष, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी भ्रमण कर अपने-अपने स्तर पर विशेष निगरानी रखेंगे. अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव सोशल मीडिया पर साइबर सेनानी व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाये रखेंगे एवं आवश्यकतानुसार विधि-सम्मत कार्रवाई करेंगे. 


कोविड जांच आवश्यक, होली मिलन पर रोक: 

कोविड-19 संक्रमण के पुर्नप्रसार के संबंध में चेतावनी देते हुए जिलापदाधिकारी ने कहा कि होली पर्व के अवसर पर अन्य राज्यों से अपने-अपने घरों को आने वाले लोगों को कोविड जाँच कराना आवश्यक होगा. इसमें स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि घर-घर यह संदेश पहुंचाएं कि अगर कोई राज्य के बाहर से आते हैं तो वे अपनी कोविड जाँच अवश्य करावें. जानकारी दी गई कि होली मिलन समारोह व अनावश्यक भीड़ पर पूर्णरूपेण पाबंदी लगा दी गई है. ऐसा करने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. 


पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि त्योहार कि दोनों त्योहारों को अनुमण्डल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम तथा डुमराँव अनुमण्डल के अनुमण्डल पदाधिकारी हरेंद्र कुमार व अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के.के. सिंह अपने-अपने अनुमण्डल के विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे एवं आवश्यकतानुसार को-ऑडिनेटर/दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे. विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त डॉ. योगेश कुमार सागर एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) रहेंगे. जिले में 86 स्टैटिक को-ऑडिनेटर/पुलिस पदाधिकारी, 27 सेक्टर दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, 02 जोनल दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं 17 सुरक्षित दण्डाधिकारी/को-ऑडिनेटर/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.






Post a Comment

0 Comments