सड़क दुर्घटना में चाचा की मौत, भतीजा घायल ..

दोनों को तुरंत ही समीप के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्रेम नारायण पांडेय को मृत घोषित कर दिया वहीं, दिलीप कुमार पांडेय का इलाज किया जा रहा है. चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें शरीर चोटें लगी हैं लेकिन, सिर में हेलमेट होने के कारण उनकी जान को कोई खतरा नहीं हुआ. 

 



- वीर कुंवर सिंह सेतु के समीप शाम तकरीबन 4:30 बजे हुआ हादसा
- उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाने के रहने वाले हैं दोनों

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: वीर कुंवर सिंह सेतु के समीप शाम तकरीबन 4:30 बजे हुई एक सड़क दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं, दूसरे का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के थाना क्षेत्र के पांडेय के पुरा गांव के रहने वाले दिलीप कुमार पांडेय, पिता अजय पांडेय तथा प्रेम नारायण पांडेय, पिता-नर्मदेश्वर पांडेय बक्सर से अपना कोई काम निबटा कर बाइक पर सवार होकर उत्तर प्रदेश स्थित अपने गांव जा रहे थे इसी बीच उत्तर प्रदेश से तेज गति में आ रही एक स्कार्पियो ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी. इस टक्कर में बाइक चला रहे दिलीप कुमार पांडेय जहां गंभीर रूप से घायल हो गए हैं वहीं, बाइक पर बैठे उनके चाचा प्रेम नारायण पांडे की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों को तुरंत ही समीप के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्रेम नारायण पांडेय को मृत घोषित कर दिया वहीं, दिलीप कुमार पांडेय का इलाज किया जा रहा है. चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें शरीर चोटें लगी हैं लेकिन, सिर में हेलमेट होने के कारण उनकी जान को कोई खतरा नहीं हुआ. 

इस घटना को अंजाम देने के बाद स्कार्पियो चालक गाड़ी को लेकर भाग निकला वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि, सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन पहुंच चुके हैं जिन्हें शव सौंपे जाने की कार्रवाई की जा रही है.










Post a Comment

0 Comments