25 तक न्यायिक कार्यों से अलग रहेंगे अधिवक्ता ..

वार्ता के पश्चात सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक जिला अधिवक्ता संघ के सभी सदस्य खुद को सभी न्यायालयों के फिजिकल तथा वर्चुअल कार्यों से अलग रखें, जिससे कि कोविड-19 संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सके. 

 





-  संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए अधिवक्ता संघ ने उठाया
- जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पत्र लिखकर दी जानकारी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: कोरोना के बढ़ते प्रभाव तथा संक्रमण को देखते हुए अधिवक्ताओं ने अब न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया है. अधिवक्ता संघ के महासचिव गणेश ठाकुर के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 19 अप्रैल सुबह 8:30 बजे जिला अधिवक्ता संघ के कार्यकारणी की आपात बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा की गई. इस संबंध में वार्ता के पश्चात सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक जिला अधिवक्ता संघ के सभी सदस्य खुद को सभी न्यायालयों के फिजिकल तथा वर्चुअल कार्यों से अलग रखें, जिससे कि कोविड-19 संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सके. 

उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पत्र लिखते हुए यह आग्रह किया है कि, किसी भी व्यक्ति के न्यायालय परिसर में आवागमन पर रोक लगाने तथा न्यायालय प्रांगण को सैनिटाइज कराने की व्यवस्था की जाए ताकि संक्रमण से मुक्ति मिल सके.













Post a Comment

0 Comments