बजाज ऑटो के द्वारा दोपहिया वाहनों की खरीद को बढ़ावा देने के लिए महानलोन एवं एक्सचेंज महोत्सव का आयोजन किया गया है. स्थानीय कैलाश ऑटो के द्वारा 18 से 21 अप्रैल तक महालोन तथा एक्सचेंज महोत्सव का आयोजन सिंडिकेट स्थित शोरूम के साथ-साथ धनसोई, चौसा, सिमरी, नावानगर, सोनवर्षा के सभी बजाज आउटलेट्स पार भी किया जाएगा.
- महालोन व एक्सचेंज महोत्सव का हुआ आयोजन
- जिले में बजाज ऑटो के सभी आउटलेट्स पर मिल रही सुविधा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बजाज ऑटो के द्वारा दोपहिया वाहनों की खरीद को बढ़ावा देने के लिए महानलोन एवं एक्सचेंज महोत्सव का आयोजन किया गया है. स्थानीय कैलाश ऑटो के द्वारा 18 से 21 अप्रैल तक महालोन तथा एक्सचेंज महोत्सव का आयोजन सिंडिकेट स्थित शोरूम के साथ-साथ धनसोई, चौसा, सिमरी, नावानगर, सोनवर्षा के सभी बजाज आउटलेट्स पार भी किया जाएगा. इस बाबत जानकारी देते हुए कैलाश ऑटो के प्रोपराइटर अमित सिंह ने बताया कि एक्सचेंज के दौरान किसी भी कंपनी की बाइक के बदले नई चमचमाती बजाज बाइक प्राप्त की जा सकती है साथ ही कम डाउन पेमेंट में 0 फीसद ब्याज़, बिना चेक और बैंक खाते तथा बिना प्रोसेसिंग फीस के भी केवल आधार कार्ड और अपनी तस्वीर लाकर ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने बताया कि बजाज प्लेटिना 100 की काफी डिमांड देखने को मिल रही है.
0 Comments