मुंबई से चोरी मोबाइल को बक्सर जीआरपी ने किया बरामद, युवक गिरफ्तार ..

व्यक्ति ने एंड्रॉएड मोबाइल (एमआई - 2 नोट-5 प्रो) चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद वहां की पुलिस ने लोकेशन के आधार पर बक्सर जीआरपी को इसकी सूचना दी तथा जीआरपी के द्वारा मोबाइल सीडीआर खंगालने के पश्चात यह ज्ञात हुआ कि मोबाइल का इस्तेमाल भोजपुर जिले के बिहिया में किया जा रहा है. 







- मुंबई से चोरी हुआ था मोबाइल, बक्सर जीआरपी कर रही थी तलाश
- सीडीआर निकालने पर पकड़ी गई चोरी, तत्परता से बरामद किया गया मोबाइल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुंबई के ठाणे से चोरी हुआ मोबाइल बक्सर जीआरपी के सहयोग से बरामद कर लिया गया है. साथ ही चोरी का मोबाइल इस्तेमाल कर रहा युवक भी गिरफ्तार किया गया है. 
 



इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि मुंबई के ठाणे जिले में जीआरपी थाने में स्थानीय निवासी इसरार मुनीर अंसारी नामक एक व्यक्ति ने एंड्रॉएड मोबाइल (एमआई - 2 नोट-5 प्रो) चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद वहां की पुलिस ने लोकेशन के आधार पर बक्सर जीआरपी को इसकी सूचना दी तथा जीआरपी के द्वारा मोबाइल सीडीआर खंगालने के पश्चात यह ज्ञात हुआ कि मोबाइल का इस्तेमाल भोजपुर जिले के बिहिया में किया जा रहा है. 

छापेमारी करते हुए बिहिया के कवलपट्टी से श्रीनाथ मिश्रा के पुत्र जयप्रकाश मिश्रा को मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.









Post a Comment

0 Comments