मुख्य सचिव के निधन पर पूर्व एमएलसी ने जताया दुःख ..

मुख्य सचिव एस.के सिंह के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव निधन के समाचार से मैं काफी  मर्माहत हूँ. मेरा उनके साथ आत्मीय संबंध रहा है. वे मेरे शुभचिंतक रहे हैं कभी-कभी मुझे राजनीतिक एवं व्यक्तिगत सलाह भी दिया करते थे. वह पुराने शाहबाद के सुर्जपुर प्रखंड के निवासी थे.

 

पूर्व एमएलसी नंदकिशोर राम

 



- कहा, वंचितों के  सच्चे हितैषी थे मुख्य सचिव 
- कहा, कर्मठ व निर्भीक अधिकारियों में से थे एस. के. सिंह

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व विधानसभा व विधान परिषद सदस्य नंद किशोर राम ने मुख्य सचिव एस.के सिंह के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव निधन के समाचार से मैं काफी  मर्माहत हूँ. मेरा उनके साथ आत्मीय संबंध रहा है. वे मेरे शुभचिंतक रहे हैं कभी-कभी मुझे राजनीतिक एवं व्यक्तिगत सलाह भी दिया करते थे. वह पुराने शाहबाद के सुर्जपुर प्रखंड के निवासी थे. 




श्री राम ने पुराने समय को याद करते हुए बताया कि, एक बार लालू जी ने मुझे तथा स्व. शंकर प्रसाद टेकरीवाल को कुछ राजनीतिक काम हेतु मोतिहारी भेजा था उस समय वे वहाँ के जिलाधिकारी थे. हम लोग लगभग वहां 1 बजे रात्रि को सर्किट हाउस में पहुंचे तो देखा कि वे उस समय तक हम लोगों के लिए प्रतीक्षारत थे. खासकर मुझे देख काफी प्रसन्न हो गये और सारी व्यवस्था करके अपने निवास पर सोने चले गये. वह दलित वंचित वर्ग के लिए मसीहा के जैसे थे. उनका निधन वंचितों के लिए काफी दुखदाई है.

वह एक निर्भीक, कर्मठ, ईमानदार पदाधिकारी थे. सुशासन बाबू आज भले ही उनके निधन पर आंसू बहाए किंतु उन्होंने कभी उन्हें तरजीह नहीं दी. पूर्व एमएलसी ने कहा कि, मैं उस महान आत्मा के निधन के दुखद बेला में हार्दिक संवेदना एवं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं तथा कामना करता हूं उनके शोकाकुल परिवार परिजन एवं शुभचिंतकों को शांति धैर्य धीरज धारण करने की शक्ति मिले.









Post a Comment

0 Comments