बताया कि इन लोगों के द्वारा उनकी जमीन को अपना बता कर अक्सर विवाद किया जाता है आज जब वह अपनी जमीन पर शौचालय का निर्माण करा रहे थे उसी वक्त पर माना यादव तथा उनके चाचा आदि मिलकर उनके साथ मारपीट की तथा उनकी नवनिर्मित दीवार को भी ध्यान दिया साथ ही साथ उनकी बेटी को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया है.
- अपने ही गांव में जमीनी विवाद को लेकर की थी मारपीट
- घायलों का चल रहा सदर अस्पताल में इलाज
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जमीनी विवाद में हुए मारपीट के आरोप में जिला परिषद सदस्य परमा यादव, अशोक यादव, संजय यादव, बद्री यादव समेत पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार पांचों अभियुक्त चक्की थाना क्षेत्र के विशेश्वर बेरा गांव के रहने वाले बताए जाते हैं.
थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि जिला परिषद सदस्य के चाचा का स्थानीय विश्वेश्वर डेरा के रहने वाले शुकुल यादव के साथ कई दिनों से जमीनी विवाद चला आ रहा था. कई बार पंचायत और मापी भी हुई लेकिन, कोई हल ना निकला. इसी जमीनी विवाद ने सोमवार को मारपीट का रूप ले लिया मारपीट की इस घटना में शुकुल यादव एवं उनकी बेटी सीमा घायल हो गई है जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है. दूसरे पक्ष के शुकुल यादव एवं उनकी बेटी सीमा घायल हो गई है जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है.
शुकुल यादव ने बताया कि इन लोगों के द्वारा उनकी जमीन को अपना बता कर अक्सर विवाद किया जाता है आज जब वह अपनी जमीन पर शौचालय का निर्माण करा रहे थे उसी वक्त पर माना यादव तथा उनके चाचा आदि मिलकर उनके साथ मारपीट की तथा उनकी नवनिर्मित दीवार को भी ध्यान दिया साथ ही साथ उनकी बेटी को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया है. उनकी बेटी की शादी होनी है और इस मारपीट में उसके सिर में आठ टांके लगाए गए हैं. इलाज कराने के बाद घायल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई
0 Comments