कोरोना काल में दवा, देखभाल व दाह-संस्कार के लिए जारी किए गए नंबर ..

कोरोना के मृत व्यक्तियों के दाह-संस्कार की व्यवस्था भी की गई है जिसकी जिम्मेदारी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम तथा अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत कुमार को सौंपी गई है. सबके नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं जिस पर संबंधित जानकारी तथा सुविधाओं एवं कार्यों के हेतु संपर्क किया जा सकता है.





- आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को मिलेगी दवा
- वैक्सीन के बारे में भी ली जा सकती है जानकारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासनिक तैयारियों के बीच अब कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए अथवा दवा वितरण तथा कोरोना टीकाकरण कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के स्तर से बक्सर के सदर, चौसा, इटाढ़ी तथा राजपुर प्रखंड में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम, बीडीयो तथा सीओ का नंबर जारी किया गया है. इसके साथ ही पुराना सदर अस्पताल में बनाए गए कोविड केंद्र सह आइसोलेशन सेंटर के कंट्रोल रूम तथा नोडल पदाधिकारी का नंबर भी जारी किया गया है. यही नहीं, कोरोना के मृत व्यक्तियों के दाह-संस्कार की व्यवस्था भी की गई है जिसकी जिम्मेदारी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम तथा अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत कुमार को सौंपी गई है. सबके नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं जिस पर संबंधित जानकारी तथा सुविधाओं एवं कार्यों के हेतु संपर्क किया जा सकता है. एसडीएम ने कहा है कि, सकारात्मकता से ही कोरोना वायरस हार सकता है इसके लिए सकारात्मक विचार रखने की आवश्यकता है। प्रशासन भी लोगों के साथ खड़ा है लोगों को भी चाहिए कि वह प्रशासन का सहयोग करें। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग आदि के नियमों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए.

कोरोना से संबंधित संपर्क सूत्र:

प्रखंड          बीएचएम   बीसीएम   बीडीओ    सीओ

सदर   7282849616, 9708788580, 7004893379, 8544412496

चौसा   7762843603,  7004139525, 9431818458,  8544412494

इटाढ़ी   9430292590, 9608119317, 9431818028,  8544412495

राजपुर   9955541128,  9835181205,  9431818027,  8544412496

कोविड केयर सेंटर कंट्रोल रूम : 8987099285

नोडल पदाधिकरी: 6306811817

कोरोना के मृतकों के दाह संस्कार के लिए संपर्क सूत्र:

कार्यपालक पदाधिकारी नप: 9835033872
अस्पताल प्रबंधक: 8409596216












Post a Comment

0 Comments