जानकारी अपने फेसबुक पेज से साझा करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के सुशील कुमार राय ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. बताया जा रहा है कि प्रख्यात लोकगीत गायक का पटना में इलाज चल रहा है जहां उनका स्वास्थ्य अभी स्थिर बना हुआ है.
- हजारों प्रशंसक कर रहे हैं शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
- पटना एम्स में किया जा रहा है इलाज
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भोजपुरी के प्रख्यात लोकगीत गायक विष्णु ओझा को कोरोना वायरस संक्रमण हो गया है. यह जानकारी अपने फेसबुक पेज से साझा करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के सुशील कुमार राय ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. बताया जा रहा है कि प्रख्यात लोकगीत गायक का पटना में इलाज चल रहा है जहां उनका स्वास्थ्य अभी स्थिर बना हुआ है.
जिले के समरी प्रखंड के खरहाटांड़ के रहने वाले विष्णु ओझा भोजपुरी जगत में काफी चर्चित शख्सियत हैं. उनके कई गीत तथा एल्बम्स केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय हैं. डिजिटल मीडिया पर गायक के हज़ारों प्रशंसकों के द्वारा प्रेषित शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के कई संदेश दिए जा रहे हैं.
0 Comments