वह बक्सर से अपना कोई कार्य निपटा कर वापस कोटवा नारायणपुर को जा रहे थे तभी परिवहन चेकपोस्ट के पास पहले से खड़ी एक ट्रक में उन्होंने जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर से वह बुरी तरह घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया लेकिन, अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
- नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह सेतु के समीप हुआ हादसा
- उत्तर प्रदेश के कोटवा नारायणपुर के रहने वाले हैं युवक
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: बुधवार को दिन में तकरीबन 1:30 बजे वीर कुंवर सिंह सेतु के समीप परिवहन चेक पोस्ट के सामने एक ट्रक से टक्कर हो जाने के कारण एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कोटवा नारायणपुर के रहने वाले प्रवीण कुमार पांडेय के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि वह बक्सर से अपना कोई कार्य निपटा कर वापस कोटवा नारायणपुर को जा रहे थे तभी परिवहन चेकपोस्ट के पास पहले से खड़ी एक ट्रक में उन्होंने जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर से वह बुरी तरह घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया लेकिन, अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मृतक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर उनके परिजनों को घटना की सूचना दी जा रही है.
0 Comments