कल से शुरू होगा 45 वर्ष के ऊपर लोगों का टीकाकरण, सदर प्रखंड में छह वैक्सीनेशन सेंटर ..

बताया कि सदर प्रखंड के अंतर्गत सदर अस्पताल, सदर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पुराना अस्पताल स्थित जीएनएम स्कूल, रेडक्रॉस सोसाइटी के मॉडल थाना चौक के समीप स्थित पॉलीक्लिनिक, दलसागर तथा मझरिया हाई स्कूल में वैक्सीनेशन के लिए सेंटर बनाए गए हैं. 

 




- अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने दी जानकारी
- कहा, जीएनएम तथा आशा कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराए सुनिश्चित

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: 45 वर्ष के ऊपर के लोगों का कोविड टीकाकरण कल से शुरू हो जाएगा सदर प्रखंड में इसके लिए 6 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. जहां कोरोना वैक्सीन का पहला अथवा दूसरा डोज लिया जा सकता है.




इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि सदर प्रखंड के अंतर्गत सदर अस्पताल, सदर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पुराना अस्पताल स्थित जीएनएम स्कूल, रेडक्रॉस सोसाइटी के मॉडल थाना चौक के समीप स्थित पॉलीक्लिनिक, दलसागर तथा मझरिया हाई स्कूल में वैक्सीनेशन के लिए सेंटर बनाए गए हैं. उन्होंने सभी एएनएम तथा आशा कार्यकर्ताओं को यह निर्देशित किया है कि वह कोविड-19 वैक्सीनेशन में दूसरी खुराक तथा 45 वर्ष के ऊपर के लोगों के टीकाकरण को सुनिश्चित करेंगी.









Post a Comment

0 Comments