संक्रमण विजेता बने साढ़े तीन हज़ार लोग, सक्रीय मामले 700 ..

उसके मुताबिक रविवार को 53 लोगों में संक्रमण पाया गया, जिनको आइसोलेशन में भेज दिया गया है. डीपीआरओ ने बताया कि अब तक 1,18,504 लोगों के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल भेजे गए थे जिनमें से 1,16,638 लोगों की जांच हो चुकी है. जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 4,300 रही है वहीं, मृत्यु के मामले 106 हैं.

 





- तेजी से बढ़ रही संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या
- 1 लाख 18 हज़ार से ज्यादा लोगों की हुई 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूबे में लागू लॉकडाउन के दौरान संक्रमण का प्रभाव कुछ कम हुआ है. उसी प्रकार ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. जिले में अब तक 3,475 लोग संक्रमण को हरा चुके हैं वहीं, सक्रिय मामलों की बात करें तो केवल 719 लोग अब संक्रमित बचे हुए हैं. रविवार को सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने जो आंकड़े जारी किए उसके मुताबिक रविवार को 53 लोगों में संक्रमण पाया गया, जिनको आइसोलेशन में भेज दिया गया है. डीपीआरओ ने बताया कि अब तक 1,18,504 लोगों के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल भेजे गए थे जिनमें से 1,16,638 लोगों की जांच हो चुकी है. जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 4,300 रही है वहीं, मृत्यु के मामले 106 हैं. उन्होंने बताया कि संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए यह आवश्यक है कि लोग बिना मतलब सड़कों पर ना निकले और यदि किसी कारणवश निकलना पड़े तो शारीरिक दूरी तथा मास्क व सैनिटाइजर आदि के नियमों का अनुपालन अवश्य करें.

कोरोना मीटर:

जांच के लिए भेजे गए सैंपल: 1,18,504
प्राप्त रिपोर्ट: 1,16,638
कुल संक्रमित: 4300
अप्राप्त रिपोर्ट: 1866
ठीक हुए लोग: 3475
मृत लोगों की संख्या: 106
कंटेंमेंट ज़ोन: 368










Post a Comment

0 Comments